अहमदाबाद में मिलते हैं सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, शहर में लग रहे है चार्जिंग के स्मार्ट खंभे

अहमदाबाद में लग रहे है स्मार्ट चार्जिंग पोल. सब्सिडी के साथ फ्री मिलता है बीमा और एक्सेसरीज. ई-स्कूटर पूरे भारत में सबसे सस्ते गुजरात में मिलते हैं.

Electric Vehicle, redmoto xev, affordable electric bikes, scooters, bikes

इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए गुजरात ने पकड़ी रफ्तार.

इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए गुजरात ने पकड़ी रफ्तार.

Electric Two-Wheeler: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर गतिविधियां तेज हो रही हैं और इस रेस में गुजरात तेजी से आगे बढ़ रहा है. सबसे पहले सब्सिडी का एलान करने के बाद अब गुजरात में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. अहमदाबाद में स्मार्ट चार्जिंग पोल लग रहे है. गुजरात सरकार की सब्सिडी के कारण भारत में सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर गुजरात में मिल रहे हैं.

भारत सरकार का FAME-II सब्सिडी बढाने का निर्णय और गुजरात सरकार की EV नीति से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनो की कीमत में भारी गिरावट आई है. गुजरात में ई-स्कूटर के खरीदार 20,000 रुपये के फ्लैट प्रोत्साहन के लिए पात्र हैं. गुजरात की इलेक्ट्रिक व्हिकल पॉलिसी के बाद हाल ही में महाराष्ट्र ने भी सब्सिडी की घोषणा की है.

थ्री-इन-वन स्मार्ट पोल
अहमदाबाद में थ्री-इन-वन स्मार्ट पोल (बीजली के खंभे) लगाने का काम शुरु हो चुका है. शहर के सीजी रोड और आसपास के एरिया में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन 2 करोड रूपए के 19 स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी खंभे लगा रहा है. 7 मीटर तक ऊंचे ये स्मार्ट पोल रात को बीजली देने के साथ साथ आपके इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज भी करेंगे. आप इन खंभो से अपना मोबाइल चार्ज कर सकते है और Wi-Fi का उपयोग भी कर सकते है.

Okinawa Autotech
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के निर्माता Okinawa Autotech ने गुजरात के इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट का महत्वपूर्ण हिस्सा हासिल करने की योजना बनाइ हैं. ओकिनावा के पास गुजरात में 5,000 से अधिक ग्राहक हैं और 2022 तक संख्या को तीन गुना करने के लिए कंपनी आशावादी है. इसका लक्ष्य चालू वित्त वर्ष के अंत तक डीलरशिप का 50 प्रतिशत तक विस्तार करना है.
कंपनी के इ स्कूटर्स में Okinawa Ridge+, Okinawa Praise Pro और Okinawa iPraise+ शामिल है. कंपनी ने पहली जुलाई से 37,000 रूपए तक कीमते कम कर दी है. अब Okinawa Ridge+ का भाव 69,000 रूपए से 44,391 रूपए है. Okinawa Praise Pro की कीमत 84795 रूपए कम होकर 57,848 रूपए है और Okinawa iPraise+ की कीमत 1.17 लाख रूपए से कम होकर 79,708 है.

Ather
गुजरात में ग्राहक को 20,000 रूपए की सब्सिडी मिलती है, जिसके साथ अहमदाबाद में Ather 450X की प्रभावी एक्स-शोरूम कीमत 1,26,926 रुपये है, जो दिल्ली में इसकी कीमत (1,32,426 रुपये) से लगभग 5,500 रुपये कम है. Ather 450 Plus और Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर अब अहमदाबाद में सबसे सस्ती हैं. जिसका अर्थ है कि 450 प्लस और 450X देश भर में केवल गुजरात में सबसे कम कीमत पर मिलती है.
अहमदाबाद में Ather 450 प्लस की कीमत अब 1,07,916 रुपये है; जो दिल्ही में 1,13,416 रुपये में मिलती है.

BaaT-RE दे रही है 12,000 का डिस्काउंट
BaaT-RE के स्कूटर पर स्टुडंट को 12,000 रूपए का डिस्काउंट मिलता है, जो सीधे उनके अकाउंट में जमा होता है. कंपनी ने फ्री इंश्योरेंस और एक्सेसरीज देने के साथ साइकिल की खरीदी पर 40% डिस्काउंट भी ऑफर किया है.

हीरो और बजाज
हीरो इलेक्ट्रिक की NYX HS500 ER स्कूटर बिना सब्सिडी 79,900 रूपए में मिलती है. हीरो इलेक्ट्रिक 2021 के खत्म होने तक भारत में 1,500 टच पोइंट्स का नेटवर्क बनाना चाहती है. बजाज चेतक Urbane की सब्सिडी बगैर की कीमत 1 लाक रूपए है, ये कीमते बिना सब्सिडी और बिना डीलर डिस्काउंट की है.

गुजरात सरकार की E-Vehicle पॉलिसी
गुजरात की नई E-Vehicle पॉलिसी के तहत 2-व्हीलर EV पर 20,000 रुपये तक सब्सिडी मिलती है. 3-व्हीलर EV पर 50,000 रुपये, जबकि 4-व्हीलर EV पर 1.5 लाख रुपये तक सब्सिडी मिलती है. गुजरात में चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए 10 लाख रुपए की सब्सिडी मिलती है.

Published - July 21, 2021, 06:51 IST