छोटे वेंचर कैपिटल से स्टार्टअप्स को मिल रहा है बड़ा निवेश

Startups: एक रिपोर्ट में कहा गया है कि छोटे वेंचर कैपिटल की संख्या 2020 में बढ़कर 88 हो गई, जो 2014 में सिर्फ 29 थी.

  • Team Money9
  • Updated Date - February 19, 2021, 06:40 IST
Bengaluru-based fintech startup company providing work facility three days a week

सप्ताह में तीन दिन काम की सुविधा दे रही है फिनटेक स्टार्टअप कंपनी स्लाइस.

सप्ताह में तीन दिन काम की सुविधा दे रही है फिनटेक स्टार्टअप कंपनी स्लाइस.

छोटे वेंचर कैपिटल फंड स्टार्टअप तंत्र (Startups) के लिए प्रमुख मददगार बनकर उभरे हैं और इनके जरिए पिछले तीन वर्षों में 566 स्टार्टअप के लिए 730 सौदे ऐसे हुए, जिनकी राशि तीन करोड़ डॉलर से कम थी.

एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टार्टअप्स (Startups) के लिए इन 730 सौदों की कुल राशि 34.1 करोड़ डॉलर थी और इनमें पिछले तीन वर्षों के दौरान कई गुना बढ़ोतरी हुई.

इंडियन प्राइवेट इक्विटी एंड वेंचर कैपिटल एसोसिएशन (IVCA) और अमेजन सर्विसेज की एक संयुक्त रिपोर्ट में कहा गया है कि छोटे वेंचर कैपिटल की संख्या 2020 में बढ़कर 88 हो गई, जो 2014 में सिर्फ 29 थी.

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दशक में छोटे वेंचर कैपिटल घरेलू स्टार्टअप (Startups) के लिए बड़े मददगार बनकर उभरे हैं, जिन्होंने न सिर्फ जोखिम पूंजी उपलब्ध कराई, बल्कि संरक्षक की भूमिका भी निभाई।

इस रिपोर्ट के तहत 50 छोटे वेंचर कैपिटल से उनकी निवेश रणनीति के बारे में पूछा गया.

Published - February 19, 2021, 06:40 IST