श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स करेगा एपिस्टेम का आयोजन

फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट सेल को 2009 में शुरू किया गया था. इसका उद्देश्यों युवाओं में वित्तीय प्रवृत्ति का विकास करना है, जिससे किताबों में पढ़ाई गई चीजों को वास्तवित जीवन में भी लागू किया जा सके.

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स करेगा एपिस्टेम का आयोजन

26 से 29 अप्रैल 2023 को एपस्टीम कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के कैम्पस में होगा. (Photo Credit: Shriram College of Commerce Website)

26 से 29 अप्रैल 2023 को एपस्टीम कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के कैम्पस में होगा. (Photo Credit: Shriram College of Commerce Website)

दिल्ली के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शुमार श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स का फाइनेंस और इन्वेटमेंट प्रकोष्ठ एपिस्टेम 2023 के संस्करण का आयोजन करेगा. यह कार्यक्रम भारत में होने वाले बड़े अन्डरग्रेजुएट फेस्टिवल में से एक है. इसका उद्देश्य युवाओं में वित्तीय समझ को विकसित करना है, जिससे छात्र किताबों में पढ़ाई गई चीजों का इस्तेमाल वास्तविक जीवन में भी कर सकें. एपिस्टेम कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज कैम्पस में 26 अप्रैल से 29 अप्रैल 2023 तक होगा.

कॉलेज में फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट प्रकोष्ठ को 2009 में शुरू किया गया था. एपिस्टेम कार्यक्रम में अलग-अलग प्रतियोगिताओं को आयोजित किया जाता है. इसी व्यवस्था को आगे बढ़ाते हुए एपिस्टेम’23 में 6 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिससे प्रतिभागियों की वित्तीय समझ और बेहतर हो सके.
किस प्रोग्राम में क्या-क्या होगा?

मीनेस एट मेट्रोपॉलिस: इसमें प्रतिभागियों की स्टॉक मार्केट की समझ को परखा जाएगा.
श्रीराम फंड फेस ऑफ: यहां आपको एक फंड मैनेजर की तरह सोचने का मौका मिलेगा, जिससे आप अपने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिलवा पाएं.
श्रीराम केस केड: यहां आपको एक केस दिया जाएगा, जिसे आपको क्रिटिकल समझ के साथ सुलझाना होगा.
श्रीराम पॉलिसी बैटल: यहां आपको विपरीत परिस्थितियों में धैर्य के साथ पॉलिसी से संबंधित चीजों को संभालना सिखाया जाएगा.
श्री राम पिच : यहां आपको शार्क्स के सामने पिच को पेश करने का मौका दिया जाएगा.
श्री राम M&A चैम्पियनशिप: प्रतिभागी निवेश बैंकिंग, विलय और अधिग्रहण को और भी बेहतर तरीके से समझ पाएंगे.

एपिस्टेम’23 में प्रतियोगियों के अलावा प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ स्पीकर सेशन और पैनल डिस्कशन भी लाइनअप होगा.
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रधानाचार्य डॉ॰ अशोक सहगल ने बताया किश्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय में 1926 में स्थापित किया गया था. स्थापना के 100 साल पूरे होने पर इसने एशिया में सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में अपना नाम दर्ज कराया है.

Published - April 24, 2023, 05:50 IST