शेयर बाजार से रिटर्न देने के मामले में रेड टेप (Red Tape) ब्रांड के जूते बनाने कंपनी मिर्जा इंटरनेशनल (Mirza International) ने कई दिग्गज कंपनियों को पछाड़ा है। सिर्फ 7 कारोबारी दिनों में मिर्जा इंटरनेशनल के शेयर का प्राइस 107 फीसद बढ़ चुका है. सोमवार 24 अप्रैल को भी कंपनी के शेयर में 10 फीसद का ऊपरी सर्किट देखने को मिला है. मिर्जा इंटरनेशनल के शेयर में डीमर्जर के बाद बनी कंपनी रेड टेप की लिस्टिंग के पहले एक्शन देखने को मिल रहा है.
डीमर्जर के बाद कितनी रह गई रेड टेप की नेटवर्थ?
आपको बता दें कि प्रमोटर ग्रुप की कंपनी RTS Fashions का हाल में Mirza International के साथ मर्जर हुआ था. मर्जर के बाद Mirza International ने अपने branded business का Red Tape नाम की कंपनी में डीमर्जर कर दिया था, जिसकी ex-date 29 मार्च थी. 15 अप्रैल को BSE को दी गई जानकारी के मुताबिक Mirza International की डीमर्जर से पहले 726.91 करोड़ रुपए का नेटवर्थ था जबकि डीमर्जर के बाद बनी कंपनी Red Tape की 301.46 करोड़ रुपए की नेट संपत्तियां थीं.
क्या होता है नेटवर्थ?
किसी भी व्यक्ति, कंपनी या एन्टिटी की कुल संपत्तियों और देनदारियों के अंतर को नेटवर्थ कहते हैं.जब किसी भी व्यक्ति, कंपनी या एन्टिटी की कुल संपत्तियों देनदारियों से ज्यादा होने की स्थिति में नेटवर्थ पॉजिटिव होता है. इसी तरह जब जब किसी भी व्यक्ति, कंपनी या एन्टिटी की कुल देनदारियां, कुल संपत्तियों से ज्यादा हो तो उस स्थिति में नेटवर्थ नेगेटिव होता है.
Mirza International के शेयरधारकों को कंपनी में हर एक शेयर के बदले Red Tape का एक शेयर मिला था.