शेयर बाजार में लिस्टेड तीन दिग्गज IT कंपनियों TCS, HCL Tech और Wipro के तिमाही नतीजे आ चुके हैं. TCS का नतीजा अनुमान से बेहतर रहा, लेकिन बाकी दोनों कंपनियों के नतीजे अनुमान से खराब रहे. ऐसे में सवाल उठता है कि अब इन कंपनियों में निवेशकों को क्या करना चाहिए? क्या इनमें निवेश का मौका आ गया है?
TCS के नतीजों का क्या है असर?
नतीजों के बाद TCS का शेयर गुरुवार को 2.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती लेकर बंद हुआ. बावजूद इसके कि कंपनी का मुनाफा तिमाही दर तिमाही 2.8% घटकर 11,074 करोड़ रुपए रहा जो मार्च तिमाही में 11,392 करोड़ रुपए था. मुनाफे में गिरावट के बावजूद शेयर में तेजी के पीछे 3-4 बड़ी वजह हैं.
पहली ये कि मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है क्योंकि अनुमान 10,866 करोड़ रुपए का था.
दूसरी ये कि कंपनी की आय, कामकाजी मुनाफा, कामकाजी मार्जिन और डॉलर आय बाजार अनुमान के मुताबिक रहे हैं बावजूद इसके कि पहली तिमाही अमूमन IT कंपनियों के लिए कमजोर रहती है. तीसरी वजह ये है कि तिमाही दर तिमाही कंपनी की ऑर्डर बुक 10 अरब डॉलर बढ़कर 10.2 अरब डॉलर पर पहुंच गई है जिससे लंबी अवधि को लेकर भरोसा बढ़ा है.
HCL Tech के नतीजों का असर
गुरुवार को HCL Tech का शेयर हल्की कमजोरी के साथ 1,100 रुपए पर खुला था और एक समय 2 फीसदी तक टूट गया था. हालांकि शेयर की क्लोजिंग हल्की बढ़त के साथ 1,112 रुपए के स्तर पर हुई. दरअसल HCL Tech के नतीजे सभी पैमानों पर अनुमान से खराब रहे हैं. यानी आय, कामकाजी मुनाफा, मार्जिन और मुनाफे के front पर. पर शेयर में रिकवरी के पीछे वजह यह है कि कंपनी की ओर से FY24 के लिए गाइडेंस को बरकरार रखा गया है.
HCL Tech ने FY24 के लिए 6-8 फीसदी की Constant currency आय ग्रोथ और 18-19 फीसदी की EBIT मार्जिन गाइडेंस दी थी. पर JM Financial ने शेयर का लक्ष्य 1080 रुपए से घटाकर 1070 रुपए कर दिया है.
HCL Tech ने मैनेजमेंट लेवल इंक्रीमेंट को रोकने का फैसला लिया है जोकि कर्मचारी खर्च का बड़ा हिस्सा है. यहीं नहीं बाकी कर्मचारियों के लिए increments को Q3 यानी तीसरी तिमाही तक के लिए टाल दिया गया है जिससे छोटी अवधि में मुनाफे को सपोर्ट मिलेगा. मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए 1280 रुपए का लक्ष्य दिया है. विदेशी ब्रोकर्स में Macquarie ने 1,520 रुपए, जेफरीज ने 1,205 रुपए, नोमुरा ने 1,090 रुपए, Bernstein ने 1,000 रुपए और JPMorgan ने 900 रुपए का लक्ष्य दिया है.
Wipro के नतीजे अनुमान से खराब
गुरुवार शाम को जारी हुए Wipro के नतीजे बाजार अनुमान से खराब रहे हैं. तिमाही दर तिमाही कंपनी का मुनाफा 6.7 फीसदी घटकर 2870 करोड़ रुपए रहा है जबकि ज्यादातर एनालिस्ट 2980 करोड़ रुपए के औसत मुनाफे का अनुमान लगाकर चल रहे थे.
यानी कि तीनों दिग्गज कंपनियों के मुनाफे में तिमाही दर तिमाही कमी आई है और नतीजे या तो अनुमान के मुताबिक रहे हैं या कमजोर रहे हैं. पर हाल में आई गिरावट के बाद IT कंपनियों के वैल्युएशन बाकी सेक्टर्स की तुलना में सस्ते हैं जिससे इन कंपनियों के शेयरों को निचले स्तर पर सपोर्ट मिल रहा है.