Share Market: शुरुआती कारोबार में बढ़त का दौर, निफ्टी 15,850 के पार

सेंसेक्स 91 अंक या 0.17% की बढ़त के साथ 52,943 पर खुला.

Share Market

फेस्टिवल सीजन में नहीं मिलेगा इस बार सस्ता इलेक्ट्रॉनिक सामान, चीन ने की उत्पादन में 30 फीसद की कटौती

फेस्टिवल सीजन में नहीं मिलेगा इस बार सस्ता इलेक्ट्रॉनिक सामान, चीन ने की उत्पादन में 30 फीसद की कटौती

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इंडेक्स हैवीवेट एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील में बढ़त को देखते हुए बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स मंगलवार को उच्च स्तर पर खुले. सेंसेक्स 91 अंक या 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 52,943 पर खुला. वहीं, Nifty 50.37 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 15,861 पर कारोबार कर रहा था.

Sensex पैक में टाटा स्टील एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर रही. इसके बाद इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक रहे.

सेंसेक्स पर टॉप गेनर और लूजर

सेक्टर के आधार पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान के साथ खुले. निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे अधिक, करीब 1.18 फीसदी, निफ्टी रियल्टी और निफ्टी बैंक में क्रमश: 0.59 प्रतिशत और 0.55 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली. निफ्टी ऑटो, निफ्टी फार्मा, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी आईटी में 0.16 प्रतिशत से लेकर 0.35 फीसदी तक की बढ़त रही.

व्यापक बाजार

व्यापक बाजारों ने बेंचमार्क सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.46 फीसदी बढ़कर 23,140 पर खुला. वहीं, बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,713 पर कारोबार कर रहा था. बीएसई पर 1,888 शेयरों में बढ़त के साथ बाजार की चौड़ाई सकारात्मक रही. 628 शेयरों में गिरावट आई. 71 में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला.

तिमाही घोषणाएं

डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज, इंडसइंड बैंक, इंटरग्लोब एविएशन, केनरा बैंक, आरती ड्रग्स, अंसल हाउसिंग, द अनूप इंजीनियरिंग, अपार इंडस्ट्रीज, अरिहंत कैपिटल मार्केट्स, भगेरिया इंडस्ट्रीज, बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज, कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम इंडिया, डालमिया भारत, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, ईआईएच एसोसिएटेड होटल, एलांटस बेक इंडिया, फिलाटेक्स इंडिया, जीएम ब्रेवरीज, गोदावरी पावर एंड इस्पात, ग्रैन्यूल्स इंडिया, ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान फ्लोरोकार्बन, आईआईएफएल फाइनेंस, कर्नाटक बैंक, लक्स इंडस्ट्रीज, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, मिर्जा इंटरनेशनल, रैमको सीमेंट्स, सनोफी इंडिया, शारदा क्रॉपकेम शेमारू एंटरटेनमेंट, स्नोमैन लॉजिस्टिक्स, टोरेंट फार्मास्युटिकल्स, टीटीके प्रेस्टीज, यूको बैंक और वीएसटी इंडस्ट्रीज आज अपनी तिमाही आय की घोषणा करेंगे.

वैश्विक बाजार

विदेशी और एशियाई शेयर बाजार मंगलवार को उच्च कारोबार कर रहे हैं. हांगकांग में कई प्रमुख चीनी तकनीकी स्टॉक सोमवार की गिरावट के बाद दबाव में रहे. सभी तीन प्रमुख अमेरिकी स्टॉक इंडेक्स सोमवार को लगातार दूसरे सत्र के लिए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए, क्योंकि निवेशकों को इस सप्ताह हैवीवेट तकनीक और इंटरनेट शेयरों से अच्छी कमाई की उम्मीद थी. वहीं, फेडरल रिजर्व की नीति बैठक से पहले बाजार को संतुलित बनाए रखा.

निवेशक मंगलवार से शुरू होने वाली फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय नीति बैठक पर नजर रखेंगे. फेडरल ओपन मार्केट कमेटी और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के बुधवार को मौद्रिक नीति के रुख पर बयान जारी करने की उम्मीद है. गुरुवार को वाणिज्य विभाग दूसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद डेटा की रिपोर्ट जारी करेगा. इस बीच, डेटा के मोर्चे पर, नए अमेरिकी एकल-परिवार के घरों की बिक्री में जून में अचानक बड़ी गिरावट देखने को मिली. वाणिज्य विभाग ने सोमवार को बताया, यह 6.6 प्रतिशत गिरकर 6,76,000 यूनिट्स के सीजनल रूप से एडजस्ट किए गए वार्षिक दर पर आ गया.

Published - July 27, 2021, 11:23 IST