1 मई से आपकी जेब और ज़िंदगी में होने जा रहे हैं बदलाव, जानिए क्‍या-क्‍या बदलेगा

Service Changes: 1 मई से कई बदलाव होंगे. इन बदलावों की जानकारी होनी चाहिए. अगर आप एक्सिस बैंक के ग्राहक हैं तो बैंकिंग सर्विस महंगी पड़ेंगी.

Service changes, 1st May changes, Axis bank charges, Aarogya sanjeevni policy, Vaccination from 1st may, Covid vaccine, LPG Gas cylinde price

अप्रैल का महीना खत्म होने वाला है. मई का महीना आपकी जेब और जिंदगी पर असर डालेगा. 1 मई से कई बदलाव (Service changes) होंगे. इन बदलावों की जानकारी आपको होनी चाहिए. अगर आप एक्सिस बैंक के ग्राहक हैं तो अब आपको बैंकिंग सर्विस महंगी पड़ेंगी. साथ ही 1 मई से LPG सिलेंडर के दाम में भी बदलाव होने की उम्मीद, जो सीधा आपकी जेब पर असर डालेगा. अच्छी खबर यह है कि 1 मई से 18 साल से ऊपरे के नौजवानों को भी कोविड-19 वैक्सीन दी जाएंगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. देश में महामारी के खिलाफ सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू होने जा रहा है. इसके अलावा आपकी सेहत और आपकी जेब की सेहत का भी ख्याल रखा जाएगा. 1 मई से आरोग्य संजीवनी पलिसी का दायरा बढ़ेगा.

Aarogya Sanjeevani Policy में ज्‍यादा कवरेज
1 मई से इंश्योरेंस रेगलुटेर ने आरोग्य संजीवनी पॉलिसी का दायरा बढ़ाया है. सभी कंपनियों को 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रोडक्ट अनिवार्य रूप से ग्राहकों को ऑफर करने होंगे. पिछले साल 1 अप्रैल से आरोग्य संजीवनी स्टैंडर्ड पॉलिसी का ज्‍यादा से ज्‍यादा कवरेज सीमा 5 लाख रुपए तक ही था और जुलाई में IRDAI ने लिमिट बढ़ाने की ऐच्छिक छूट दी थी, लेकिन सभी कंपनियों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. अब उन्‍हें 1 मई तक ऐसी पॉलिसी लॉन्‍च करने को कहा गया है. मतलब अब कवरेज 10 लाख रुपए तक होगा.

Axis bank ने बढ़ाया चार्ज
देश के दिग्गज निजी बैंकों में से एक, एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने अपने चार्ज में कई बदलाव किए हैं जिसे ग्राहकों को जानना जरूरी है. इसमें ना सिर्फ न्यूनतम बैलेंस की रकम को बढ़ाया गया है बल्कि वैल्यू एडेड SMS और कैश निकालने पर लगने वाले चार्ज में भी बदलाव किए गए हैं. बैंक ने मनी9 से इन चार्ज में बदलाव को लेकर सफाई भी दी है. एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने मेट्रो शहरों के ईजी सेविंग खातों में न्यूनतम बैलेंस की सीमा बढ़ाई है. पहले जहां ये 10,000 रुपये थी वहीं अब इसे बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा प्राइम और लिबर्टी खाता धारकों के लिए भी मिनिमम बैलेंस में बदलाव किए गए हैं. सेमी-अर्बन इलाकों के प्राइम खातों पर भी ये बदलाव लागू है. अब इनमें या तो हर महीने 25,000 रुपये का औसत बैलेंस बनाए रखना होगा या फिर 1 लाख रुपये का टर्म डिपॉजिट.

1 मई से लगेगी वैक्सीन

महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच भारत में वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination Drive) को और बड़ा किया जा रहा है. 1 मई से वैक्सीनेशन का तीसरा फेज शुरू हो रहा है. इसमें 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी, लेकिन तीसरा चरण भारत मे पिछले दो चरण से भिन्न है. ये भिन्नता सिर्फ वैक्सीन के मूल्य में ही नहीं, बल्कि सरकार के कई गाइडलाइंस में भी हैं.

बदलेंगे LPG सिलेंडर के दाम
पिछले कुछ महीनों से लगातार महंगाई चरम पर है. इस बीच रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम में भी बड़ा इजाफा हुआ. हालांकि, पिछले महीने इसमें 10 रुपए की मामूली कटौती की गई थी. लेकिन, अब भी बाजार रेट काफी ज्यादा है. तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर के दाम को तय करती हैं. ऐसे में 1 मई से सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है.

Published - April 29, 2021, 02:38 IST