अमेजन ने दिया OTT दर्शकों को झटका

इलेक्ट्रिक व्‍हीकल कंपनी सिंपल एनर्जी अपने पहले ई-स्कूटर सिंपल वन को अगले महीने बाजार में उतारेगी. सिंपल वन 23 मई को बेंगलुरु में पेश किया जाएगा. कंपनी भारत में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में हलचल मचाना चाहती है. इस स्कूटर की बुकिंग 15 अगस्त, 2021 से शुरू हो चुकी है. लेकिन ग्राहकों को स्कूटर कब मिलने शुरू होंगे, इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.

अमेजन ने दिया OTT दर्शकों को झटका

Uber ने 6 और शहरों में शुरू किया प्री-बुक फीचर

Uber ने 6 और शहरों में शुरू किया प्री-बुक फीचर

अमेजन ने अपने OTT प्‍लेटफॉर्म अमेजन प्राइम की सब्‍सक्रिप्‍शन फीस को बढ़ा दिया है. अमेजन प्राइम का मंथली सब्‍सक्रिप्‍शन प्‍लान 120 रुपए महंगा हो गया है. वहीं तिमाही प्‍लान की कीमत में 140 रुपए का इजाफा किया गया है. भारत में अब अमेजन प्राइम की मेंबरशिप 299 रुपए के मंथली प्‍लान से शुरू होगी. 3 महीने वाले प्‍लान के लिए अब यूजर्स को 599 रुपए चुकाने होंगे. अमेजन ने अपने एनुअल प्‍लान की फीस में कोई बदलाव नहीं किया है. अमेजन प्राइम का एनुअल प्‍लान 1499 रुपए में ही उपलब्‍ध होगा.

90 स्‍कूलों पर लगा जुर्माना

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के करीब 90 प्राइवेट स्‍कूलों पर जिला प्रशासन ने 1-1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का पालन न करने के कारण लगाया गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्‍कूलों से कोरोना काल में ली गई फीस से 15 फीसदी फीस अभिभावकों को लौटाने का आदेश दिया था. इन स्‍कूलों ने इस आदेश का पालन नहीं किया. नोएडा डीएम मनीष कुमार ने हाईकोर्ट के आदेश का पालन न करने पर इन स्‍कूलों पर यह जुर्माना लगाया है..

PSU कंपनियों के लिए बने नए नियम

गुजरात सरकार ने राज्य की PSU कंपनियों के लिए डिविडेंड और बोनस शेयर बांटने के लिए नई नीति पेश की है. नई नीति के तहत लिस्‍टेड कंपनियों को अपने नेट प्रॉफ‍िट का कम से कम 30 फीसदी डिविडेंड देना होगा. जिन स्टेट PSU का रिजर्व और सरप्लस उनके पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल से 10 गुना के बराबर या इससे अधिक होगा. उन्हें अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देना होगा. शेयर प्राइस कंपनी की वैल्‍यू के 50 गुना से अधिक होने पर शेयरों को स्प्लिट करना अनिवार्य होगा.

महंगा आयात है महंगाई बढ़ने की वजह 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आपूर्ति से जुड़ी मौसमी समस्याओं के कारण देश में महंगाई बढ़ी है. जरूरी सामान की कीमतों को कम करने के प्रयासों के साथ ही उसपर लगातार नजर रखी जा रही है. सीतारमण ने ईंधन और प्राकृतिक गैस को महंगाई के लिए प्रमुख जिम्‍मेदार बताया. उन्‍होंने कहा कि देश में इनका आयात किया जाता है और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण वैश्विक बाजारों में ईंधन के दाम ऊंचे हैं.

बजाज आलियांज देगी तगड़ा बोनस

जीवन बीमा कंपनी बजाज आलियांज लाइफ ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पॉलिसी धारकों को कुल 1,201 करोड़ रुपए का बोनस देने की घोषणा की है. यह लगातार 22वां वर्ष है जब कंपनी भागीदारी करने वाले सभी पात्र पॉलिसीधारकों को बोनस का भुगतान करेगी. बजाज आलियांज लाइफ ने कहा कि बोनस में 872 करोड़ रुपए का नियमित बोनस और 329 करोड़ रुपए का टर्मिनल और नकद बोनस शामिल है. इससे पहले के वित्त वर्ष में कंपनी ने 11 लाख 62 हजार से ज्‍यादा पॉलिसीधारकों को बोनस के रूप में 1,070 करोड़ रुपए का भुगतान किया था.

सेबी ने ब्रोकर्स पर लगाई लगाम

स्टॉक ब्रोकर और क्लीयरिंग मेंबर्स अब अपने क्लाइंट्स के पैसों को गारंटी के रूप में बैंकों के पास गिरवी नहीं रख सकेंगे. मार्केट रेगुलेटर सेबी ने आदेश जारी कर कहा है कि नया नियम 1 मई 2023 से लागू होगा. इस कदम का मकसद क्लाइंट्स के फंड से ब्रोकर्स के लाभ कमाने पर रोक लगाना है. इससे निवेशकों के हितों को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी. अभी ब्रोकर्स अपनी जरूरत के हिसाब से क्लाइंट्स के फंड्स को बैंकों के पास गांरटी के रूप में रख देते हैं. इसके बदल में बैंक उन्हें अधिक राशि के लिए क्लीयरिंग कॉरपोरेशन को बैंक गारंटी जारी करते हैं.

Uber ने 6 और शहरों में शुरू किया प्री-बुक फीचर

ऑनलाइन कैब बुकिंग सेवा देने वाली Uber ने भारत में छह और शहरों में प्री-बुकिंग फीचर की शुरुआत की है. इनमें कोची, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ और गुवाहाटी शामिल हैं. अभी मुंबई, बेंगलुरु, दिल्‍ली-एनसीआर जैसे महानगरों में ही प्री-बुकिंग फीचर्स उपलब्‍ध था. उबर इस फीचर्स को धीरे-धीरे अन्‍य शहरों में शुरू कर रहा है. प्री-बुकिंग फीचर्स की मदद से उबर राइडर्स कैब को 30 मिनट से लेकर 90 मिनट एडवांस में बुक कर सकेंगे. इसके अलावा, राइडर्स प्री-बुकिंग के लिए कैश पेमेंट भी कर सकेंगे.

मारुति का मेगा प्‍लान

मारुति सुजुकी ने जनवरी-मार्च तिमाही में 5 लाख 14 हजार 927 वाहन बेचे हैं. बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा भी 42 फीसद बढ़कर 2,671 करोड़ रुपए रहा. इस जोरदार मुनाफे से खुश होकर कंपनी ने अपने शेयरधारकों को रिकॉर्ड डिविडेंड देने की घोषणा की है… कंपनी वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए 90 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देगी. कंपनी के बोर्ड ने घरेलू और निर्यात मांग को पूरा करने के लिए हर साल 10 लाख कारों की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने को भी मंजूरी दी है.

सुपरटेक ने की फ‍िर धोखाधड़ी

रियल स्टेट कंपनी सुपरटेक एक बार फिर संकट में फंस गई है. सुपरटेक पर नोएडा सेक्टर 94 में बन रहे सुपरनोवा हाउसिंग प्रोजेक्ट को लेकर 425 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है. ये आरोप इंडिया बुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस ने लगाया है. सुपरटेक ने सुपरनोवा हाउसिंग प्रोजेक्‍ट को गिरवी रख इंडिया बुल्‍स से 425 करोड़ रुपए का लोन लिया था. कंपनी ने बिना लोन चुकाए सुपरनोवा के 1293 फ्लैट बेच दिए.

प्रॉपर्टी टैक्‍स पर मिलेगी छूट

हरियाणा सरकार ने 31 जुलाई तक शहरी स्थानीय निकाय इकाइयों में प्रॉपर्टी टैक्‍स भुगतान पर लोगों को 10 फीसदी की छूट देने की घोषणा की है. नागरिकों को प्रॉपर्टी टैक्‍स भुगतान पर 10 फीसदी की छूट सीमित अवधि तक ही मिलेगी. अधिकारियों को इस पहल के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे अधिक से अधिक लोग इस छूट का लाभ उठा सकें.

लॉन्‍च होगा नया ई-स्‍कूटर

इलेक्ट्रिक व्‍हीकल कंपनी सिंपल एनर्जी अपने पहले ई-स्कूटर सिंपल वन को अगले महीने बाजार में उतारेगी. सिंपल वन 23 मई को बेंगलुरु में पेश किया जाएगा. कंपनी भारत में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में हलचल मचाना चाहती है. इस स्कूटर की बुकिंग 15 अगस्त, 2021 से शुरू हो चुकी है. लेकिन ग्राहकों को स्कूटर कब मिलने शुरू होंगे, इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.

Published - April 27, 2023, 09:10 IST