SBI Recruitment: स्टेट बैंक ने निकाली 5,237 पदों पर भर्ती, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

SBI Recruitment: ये वैकेंसी क्लैरिकल पोजिशन के लिए हैं. इनके लिए 27 अप्रैल से लेकर 17 मई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

SBI, Cheque book, ATM cash withdrawal, CHARGES, BSBDA, FREE LIMIT

PTI

PTI

SBI Recruitment: ऐसे वक्त पर जबकि कोविड के चलते अर्थव्यवस्था सुस्त पड़ रही है और नई नौकरियां कम निकल रही हैं देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) युवाओं को नौकरी का मौका दे रहा है. SBI ने 5,237 वैकेंसी निकाली हैं. ये वैकेंसी क्लैरिकल पोजिशन के लिए हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू हो गई है और आवेदन की आखिरी तारीख 17 मई 2021 है.

उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए sbi.co.in पर जाना होगा. SBI के निकाले गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उम्मीदवार केवल एक राज्य के लिए ही आवेदन कर सकते हैं.

चूंकि ये पद जूनियन एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट और सेल्स) के लिए हैं, ऐसे में आवेदन से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि जिस भी राज्य के लिए आप आवेदन कर रहे हैं, आपको वहां की स्थानीय भाषा (पढ़ने, लिखने, बोलने और समझने) की अच्छी समझ हो.

योग्यता
SBI क्लर्क के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के लिए किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन होना जरूरी है. स्नातक के फाइनल ईयर के छात्र भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, फाइनल ईयर वाले छात्रों की ग्रेजुएशन 16 अगस्त 2021 तक हो जानी चाहिए.

आयु सीमा
SBI क्लर्क के लिए आयु सीमा को 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच रखा गया है. उम्मीदवारों की जन्म 2 अप्रैल 1993 से पहले और 1 अप्रैल 2001 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. आयु की गणना 16 अगस्त 2021 से की जाएगी.

तनख्वाह

इस पद पर नियुक्त होने वाले युवाओं को 17,900 रुपये – 47,920 रुपये वेतन मिलेगा. इसमें बेसिक पे 19,900 रुपये है.

चयन प्रक्रिया
सबसे पहले उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी. इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को स्थानीय भाषा के टेस्ट से गुजरना होगा.

प्रारंभिक परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक योग्यता और तार्किक क्षमता से सम्बन्धित कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे. प्रारंभिक परीक्षा के लिए 100 अंक तय होंगे. हरेक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा.

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 27 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 17 मई 2021
प्री एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर – 26 मई 2021
प्रीलिम्स एग्जाम डेट – जून 2021
मेन एग्जाम – 31 जुलाई 2021

Published - April 27, 2021, 01:17 IST