कम क्रेडिट स्कोर वालों को SBI दे रहा सस्ता होम लोन

एसबीआई ब्याज दरों में 45 से 65 बेसिस प्वॉइंट्स तक की छूट दे रहा है.

कम क्रेडिट स्कोर वालों को SBI दे रहा सस्ता होम लोन

SBI अपना कस्टमर बेस बढ़ाने के लिए सस्ता कर्ज ऑफर कर रहा है. SBI ऐसे लोगों को सस्ता कर्ज दे रहा है जिनका क्रेडिट स्कोर कम है या फिर जिन्होंने अभी तक कर्ज नहीं लिया है. बैंक की ओर से ऐसे कस्टमर्स को ब्याज दरों में 45 बेसिस प्वॉइंट्स से 65 बेसिस प्वॉइंट्स तक की छूट दी जा रही है. बैंक की तरफ से अगले 4 महीने तक चलने वाली ‘कैंपेन रेट्स’ योजना के तहत सस्ता कर्ज ऑफर किया जा रहा है.

एसबीआई ने अपने होम लोन पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए 750 और उससे अधिक के क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों के लिए ब्याज दर में 55 बेसिस प्वाइंट के रियायत की पेशकश की है, जिसकी प्रभावी ब्याज दर 8.60 फीसद है. बता दें कि बैंक की ओर से दी जाने वाली यह रियायत उसकी 4 महीने की ‘कैंपेन रेट्स’ पहल का हिस्सा है, जो 1 सितंबर को शुरू हुई थी.

ऐसे ग्राहक जिनका क्रेडिट स्कोर 700-749 और 151-200 है या फिर ऐसे ग्राहक जिनका कोई भी क्रेडिट स्कोर नहीं है ऐसे ग्राहकों के लिए बैंक 9.35 फीसद ब्याज में 65 बेसिस प्वाइंट की छूट दे रहा है. छूट के बाद प्रभावी होम लोन की ब्याज दर 8.70 फीसद हो जाएगी. ब्याज दरों में रियायत के अलावा रीसेल और रेडी टू मूव प्रॉपर्टी के लिए एसबीआई 700 और उससे अधिक के क्रेडिट स्कोर वाले होम लोन लेने ग्राहकों को उपरोक्त प्रस्तावित दरों पर 20 बेसिस प्वाइंट की अतिरिक्त रियायत भी देगा. वहीं ऐसे ग्राहक जिनका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे ज्यादा है वे 8.4 फीसद ब्याज पर होम लोन मिलेगा, जबकि 700 -749 क्रेडिट स्कोर वालों को 8.50 फीसद ब्याज पर होम लोन मिलेगा. –

Published - September 4, 2023, 07:42 IST