SBI Clerk Recruitment 2021: बैंक में नौकरी करने का शानदार मौका, फटाफट ऐसे करें अप्‍लाई

SBI Clerk Recruitment 2021: एसबीआई की ओर से जारी इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को पहले एसबीआई की वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर्ड कराना होगा.

SBI Alert, SBI news, SBI Fraud, Digital Fraud, BankAccount, QuickViews, InternetBanking, CyberSafety

ऑनलाइन ठग भोले-भाले लोगों को आसानी से अपने जाल में फंसा लेते हैं और उनके बचत खाते में मौजूद सभी पैसों को अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं

ऑनलाइन ठग भोले-भाले लोगों को आसानी से अपने जाल में फंसा लेते हैं और उनके बचत खाते में मौजूद सभी पैसों को अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं

SBI Clerk Recruitment 2021: अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है. स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया में कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई थीं. अब इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. ऐसे में जॉब के लिए आप फटाफट अप्‍लाई कर सकते हैं. बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जूनियर एसोसिएट क्लर्क (SBI Junior Associate Clerk) के पद पर आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई है.

वेबसाइट पर खुद को करना होगा रजिस्‍टर्ड

आवेदन करने के लिए उम्मदीवारों ऑफिशियल वेबसाइट- sbi.co.in पर जाना होगा. एसबीआई की ओर से जारी इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को पहले एसबीआई की वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर्ड कराना होगा. एसबीआई भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार एक अभ्यर्थी एक ही राज्य के लिए आवेदन कर सकता है. बता दें कि इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 मई थी. अब आखिरी तारीख बढ़ाकर 20 मई कर दी गई है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर तुरंत अप्लाई कर दें.

इस तरह करें आवेदन

– पहले वेबसाइट की होम पेज पर Career सेक्शन में जाएं
– अब Recruitment Results & Archive के ऑप्शन पर जाएं
– इसमें RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES (CUSTOMER SUPPORT & SALES) के लिंक पर क्लिक करें
– अब Click here for New Registration पर जाएं
– इसमें अपने मोबाइल नंबर डेट ऑफ बर्थ की मदद से रजिस्ट्रेशन कर लें
– रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं

इस तरह से होगा उम्‍मीदवारों का चयन

इन पदों पर चयन प्रक्रिया में एक ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा और मुख्य परीक्षा (SBI Preliminary & Main exam) होगा. इसके बाद ऑप्टेड स्थानीय भाषा का टेस्ट शामिल होगा. बता दें कि 100 अंकों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा ऑबजेक्टिव टाइप होगी. एक घंटे की परीक्षा को तीन भागों में बांटा जाएगा. एग्जाम पैटर्न और प्रोसेस देखने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://bank.sbi/documents/77530/11154687/150521-CORRIGENDUM1.pdf/4205765b-ba85-c454-ff90-a906a80ea811?t=1621070795879

Published - May 16, 2021, 03:14 IST