अब पीएम सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी योजना में नामांकन के लिए सिर्फ आधार ही काफी होगा. भारतीय स्टेट बैंक ने एक सुविधा लॉन्च की है जिसमें ग्राहक सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं के लिए नामांकन कर सकेंगे. इससे पहले तक इन योजनाओं में आधार, बैंक पासबुक समेत कई अन्य दस्तावेजों की जरूरत होती थी. हालांकि अब भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में नामांकन के लिए आधार ही काफी होगा. एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा ने ग्राहकों के लिए यह सेवा शुरू कर दी है.
इस योजना के जरिए SBI अलग-अलग सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में नामांकन की प्रक्रिया को आसान बनाना चाहता है. यह सेवाएं बैंक के ग्राहक सेवा बिंदुओं (सीएसपी) पर उपलब्ध होंगी. एसबीआई ने अपने बयान में कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) पर आने वाले ग्राहकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी योजनाओं में नामांकन के लिए सिर्फ अपने आधार कार्ड की जरूरत होगी.
स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि नई सुविधा का मकसद वित्तीय सुरक्षा में आने वाली बाधाओं को दूर करके समाज के हर वर्ग को मजबूत बनाना है. इससे सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का दायरा भी बढ़ेगा. इन योजनाओं के लाभ के लिए ग्राहकों को पास बुक समेत कई तरह के दस्तावेज नामांकन के दौरान देने पड़ते थे. हालांकि अब यह काम सिर्फ आधार के जरिए पूरा हो सकेगा.