कमाने से ज्यादा जरूरी है बचाना, याद रखें ये 5 मंत्र

तमाम वित्तीय गतिविधियों के सहारे अपने इन्वेस्टमेंट को मैनेज करने की तकनीक पर्सनल फाइनेंस कहलाती है.

कमाने से ज्यादा जरूरी है बचाना, याद रखें ये 5 मंत्र

पैसा कमाना जितना जरूरी है, उतना ही अहम है सही फाइनेंशियल प्लानिंग. तमाम वित्तीय गतिविधियों के सहारे अपने इन्वेस्टमेंट को मैनेज करने की तकनीक पर्सनल फाइनेंस कहलाती है. सीधे शब्दों में कहें, तो यह आपके फाइनेंशियल गोल्स को हासिल करने की तैयारी को दिखाता है. आइए जानते हैं पर्सनल फाइनेंस के सिद्धांतों के बारे में, जो फाइनेंशियल गोल्स हासिल करने और पैसे से पैसा बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं.

इमरजेंसी फंड बनाना जरूरी

पैसा ज्यादातर मुश्किलों को हल कर सकता है. ऐसे में इमरजेंसी फंड बनाना जरूरी है. इमरजेंसी फंड बनाने के लिए चाहें तो किसी बैंक में खाता खुलवाकर उसमें हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम जमा कर सकते हैं. इन पैसों का इस्तेमाल केवल आपात स्थिति में ही करें.

अधिक ब्याज वाले कर्ज को निपटाना

लोग कार लोन, होम लोन या अन्य जरूरतों के लिए पर्सनल लोन लेते हैं. जिससे ब्याज के रूप में लंबे समय तक मोटी रकम चुकानी पड़ती है. आप चाहें तो ऑटोमैटिक डेब्ट रीपेमेंट प्लान अपनाकर हर महीने ज्यादा पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा, हर साल लोन के कुछ हिस्से का प्री-पेमेंट भी कर सकते हैं. कर्ज चुकाने से न सिर्फ क्रेडिट स्कोर सुधरेगा बल्कि ब्याज का पैसा भी बचेगा.

रिटायरमेंट के लिए सेविंग

बचत ही बुढ़ापे की पूंजी है. ऐसे में रिटायरमेंट प्लानिंग जरूरी है. अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपका PF अकाउंट है तो वॉलेंटरी प्रोविडेंट फंड के जरिए कंट्रीब्यूशन बढ़ा सकते हैं. PF खाता नहीं होने पर रेकरिंग डिपॉजिट, PPF, ELSS, म्यूचुअल फंड जैसे कई विकल्प हैं, जिनमें सैलरी का एक हिस्सा आप हर महीने जमा करके अच्छा फंड खड़ा कर सकते हैं.

इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश

किसी अनहोनी से खुद को और परिवार को बचाने के लिए बीमा पॉलिसी खरीदना जरूरी है. कम उम्र में पॉलिसी खरीदना बेहतर होता है क्योंकि प्रीमियम कम भरना पड़ता है. इसके अलावा, हेल्थ इंश्योरेंस भी लेना चाहिए ताकि इलाज के खर्च के बोझ को कम किया जा सके.

स्टॉक मार्केट में निवेश

लंबी अवधि में शेयर बेहतर रिटर्न देते हैं. शेयर मार्केट में बैंक एफडी और RD के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिलता है. हालांकि, स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले बाजार के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें.

To know more about managing your personal finance, click here: IIFL

Published - October 18, 2022, 01:44 IST