Sarkari Naukri: इस राज्य में 4,619 शिक्षकों की होगी भर्ती, झटपट करें एप्लाई

Odisha recruitment news 2021: सभी इच्छुक उम्मीदवार 23 अगस्त 2021 से पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर है.

Odisha Directorate of Secondary Education, ODSE, ODSE Teachers Vacancy, Government jobs, Government Vacancy, Recruitment, Sarkari naukri, Sarkari job

सभी इच्छुक उम्मीदवार 23 अगस्त 2021 से पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

सभी इच्छुक उम्मीदवार 23 अगस्त 2021 से पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Teachers Recruitment Odisha 2021: ओडिशा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (Odisha Directorate of Secondary Education) ने हिंदी, संस्कृत और फिजिकल एजुकेशन के शिक्षकों के पद पर भर्ती के लिए एक नोटीफिकेशन जारी किया है. भर्ती की इस प्रक्रिया से कुल 4,619 खाली पदों को भरा जाएगा. नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती कॉनट्रैक्ट (contractual basis ) के आधार पर होगी. सभी इच्छुक उम्मीदवार 23 अगस्त 2021 से पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर, 2021 है.

जरूरी तारीखें

ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत: 23 अगस्त, 2021

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 14 सितंबर, 2021

ऑनलाइन परीक्षा का संभावित समय: अक्टूबर 2021 का पहला हफ्ता

वैकेंसी की जानकारी

हिंदी शिक्षक: 2,055 पद

संस्कृत शिक्षक: 1,304 पद

फिजिकल एजूकेशन शिक्षक: 1,260 पद

पात्रता

उम्र: 1 जनवरी, 2021 को 21 साल से 32 साल के बीच

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी उम्र सीमा में छूट सरकारी दिशानिर्देशों के मुताबिक लागू होगी.

शैक्षणिक योग्यता

संस्कृत शिक्षक:

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संस्कृत में स्नातक की डिग्री और कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शास्त्री (संस्कृत) में कुल मिलाकर 50% अंक या फिर एनसीटीई (NCTE) द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम की पढ़ाई, शिक्षा शास्त्री (संस्कृत)

हिंदी शिक्षक

i) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में न्यूनतम 50% अंकों से हिंदी में स्नातक की डिग्री.

ii) या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री न्यूनतम 50% अंकों के साथ नीचे लिखी गई योग्यताओं में से एक:

a) राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा से राष्ट्रभाषा रत्न

b) उड़ीसा राष्ट्रभाषा परिषद, पुरी से शास्त्री (हिंदी)

c) हिंदी शिक्षा समिति, उड़ीसा, कटक से स्नातक

ii)नीचे दी गई प्रशिक्षण योग्यताओं में से एक:

a) केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा से हिंदी शिक्षण पारंगत

b) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एनसीटीई(NCTE) द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम, बीएचईडी(BHEd)

c) दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, मद्रास से हिंदी में बीएड(BEd)

फिजिकल एजुकेशन अध्यापक:

i) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12 (+2) पास या इसके बराबर की परीक्षा, कुल मिलाकर 50% अंकों के साथ पास की गई हो.

ii) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से सीपीईडी(CPEd) या बीपीएड(BPEd) या एमपीएड(MPEd)

आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों में छूट होगी.

अन्य योग्यता

सभी उम्मीदवारों को उड़िया पढ़ना और लिखना आना चाहिए.

आवेदन शुल्क

एससी(SC), एसटी(ST) और विकलांग व्यक्तियों (PWD) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए – 400 रुपये

दूसरे सभी उम्मीदवार – 600 रुपये

भुगतान ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के जरिए किया जाएगा.

चयन प्रक्रिया

चयन कंप्यूटर आधारित प्रतियोगी परीक्षा परिणामों के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों के दस्तावेजों के सत्यापन(verification) की जगह और तारीखें वेबसाइट पर पब्लिश की जाएंगी.

आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार 23 अगस्त, 2021 को 11.00 बजे से वेबसाइट https://dseodisha.in पर सही लिंक के जरिए पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन विंडो 14 सितंबर, 2021 को शाम 06.00 बजे तक खुलेगी. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार  एक प्रिंटआउट ले सकते हैं.

Published - August 17, 2021, 02:04 IST