धीरे-धीरे स्मार्टफोन का बाजार महंगे फोन की तरफ झुक रहा है. आईफोन की बिक्री इस बात की ओर इशारा कर रही है कि देश में महंगे फोन के डिमांड बढ़ रही है. आईफोन की शानदार बिक्री के दम पर एप्पल ने भारत में जून तिमाही में रिकॉर्ड आय दर्ज की है. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने बताया कि जून तिमाही में उनकी कंपनी ने दो अंकों की वृद्धि दर्ज की है. Apple iPhone 14 सीरीज़ और iPhone 13 सीरीज़ भारत में सबसे ज्यादा बिके.भारत अब एप्पल के शीर्ष पांच बाजारों में से एक है.
प्रीमियम सेगमेंट में एप्पल का दबदबा
भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है. यहां सबसे ज्यादा मिड-सेगमेंट स्मार्टफोन का दबदबा है और लोग अब प्रीमियम फोन की तरफ रुख कर रहे हैं. साइबर मीडिया रिसर्च के मुताबिक जून तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एप्पल की हिस्सेदारी 5 फीसद रही. समान तिमाही में सालाना आधार पर आईफोन की सेल में 62 फीसद की वृद्धि हुई है. काउंटर प्वॉइंट रिसर्च के मुताबिक अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट(>INR 45,000) में 59 फीसद हिस्सेदारी के साथ टॉप पर रहा. एप्पल ने बताया कि यहां शुरू किए गए स्टोर का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है.
कुल बिक्री में गिरावट
2023 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में भारत के स्मार्टफोन शिपमेंट में सालाना 3 फीसद की गिरावट आई. यह गिरावट लगातार चौथी तिमाही गिरावट थी. हालांकि प्रीमियम स्मार्टफोन ने दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 112 फीसद की वृद्धि हासिल की है. कुल शिपमेंट में प्रीमियम स्मार्टफोन का 17 फीसद का रिकॉर्ड योगदान रहा. 18 फीसद हिस्सेदारी के साथ लगातार तीसरी तिमाही में भारत के स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रही. वहीं सालाना 68 फीसद वृद्धि के साथ दूसरी तिमाही में भारत के स्मार्टफोन बाजार में वनप्लस सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड रहा.