केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) की सैलरी जल्द ही बढ़ सकती है. केंद्र सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में 3 फीसद की बढ़ोतरी कर सकती है. जिसके बाद केंद्र कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 फीसद से बढ़कर 45 फीसद हो जाएगा. ये बढ़ी हुई दरें 1 जुलाई से प्रभावी होंगी. सरकार के इस फैसले से 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को फायदा मिलेगा.
कैसे कैलकुलेट होता है महंगाई भत्ता?
महंगाई भत्ते की गणना कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI-IW) के आधार पर होती है. महंगाई दर के आधार पर ही केंद्र सरकार डीए में इजाफा करती है. कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते की गणना श्रम ब्यूरो करता है. सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है. महंगाई भत्ते में आखिरी बढ़ोतरी 24 मार्च 2023 को हुई थी, तब इसे 4 फीसद से बढ़ाकर 42 फीसद किया गया था. यह जनवरी, 2023 से प्रभावी हुआ था. जून 2023 का सीपीआई-आईडब्ल्यू 31 जुलाई, 2023 को जारी किया गया था. ऐसे में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जुलाई से प्रभावी होगा.
किसे मिलता है महंगाई भत्ता
डियरनेस अलाउंस सरकारी कर्मचारियों की सैलरी का हिस्सा होता है जिसका भुगतान कर्मचारियों और पेंशनरों को उनके मूल वेतन के ऊपर किया जाता है. भारत सरकार अनुसूचित श्रमिकों, सरकारी कर्मचारियों, पेंशनरों, और केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के वेतन में महंगाई भत्ते को लागू करती है.
जून में सूचकांक 1.7 फीसदी बढ़े
लेबर ब्यूरो की तरफ से जून 2023 महीने के लिए AICPI-IW डेटा जारी किया था. इसके मुताबिक मई 2023 की तुलना में जून में सूचकांक 1.7 फीसदी बढ़कर 136.4 फीसद हो गया है. एक महीने के प्रतिशत परिवर्तन पर AICPI-IW संख्या में भी पिछले महीने मई की तुलना में 1.26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. AICPI-IW की अगली रिपोर्ट जुलाई को लेकर 31 अगस्त को जारी होने की संभावना है. जून में डीए का स्कोर बढ़कर 46.24 फीसदी हो गया है. हालांकि, डीए में कितनी बढ़ोतरी होगी यह केंद्र सरकार तय करती है