अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे कमजोर हुआ, भाव 72.83 पर पहुंचा

Rupee: जेराम पावेल के व्याख्यानर से पहले अमेरिकी ट्रेजरी बांडों के बाजार में निवेश पर प्रतिफल की दर में उछाल के बीच डालर सूचकांक में सुधार हुआ

RUPEES, DOLLOR, SHARE MARKER, BSE, SENSEX, CRUID OIL

PTI

PTI

विश्व की प्रमुख मुद्राओं (Currencies) के समक्ष अमेरिकी डालर में मजबूती लौटने और स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट के बीच रुपये (Rupee) में तेजी का दो दिन का सिलसिला टूट गया और 4 मार्च को रुपया 11 पैसे नरम होकर प्रति डालर 72.83 पर बंद हुआ.

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बजार में डालर-रुपया दर 72.99 पर कमजोरी के साथ खुली. रुपया एक समय मजबूत हो कर 72.62 तक पहुंच गया था. अंत में विनिमय दर 72.83 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई. यह पिछले दिन के मुकाबले रुपये में 11 पैसे की नरमी दर्शाता है. बुधवार को डालर-रुपया दर 72.72 पर बंद हुई थी.

रिलायंस सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने अमेरिकी डालर के लगातार मजबूत होने से रुपया तीन दिन में पहली बार गिरा. उन्होंने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेराम पावेल के बृहस्पतिवार की रात को होने वाले व्याख्यानर से पहले अमेरिकी ट्रेजरी बांडों के बाजार में निवेश पर प्रतिफल की दर में उछाल के बीच डालर सूचकांक में सुधार हुआ.

पावेल के भाषण से वैश्विक बांड और विनियम बाजार के रुझान प्रभावित हो सकते हैं.

छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की स्थिति का संकेत देने वाला डालर सूचकांक 0.27 प्रतिशत सुधर कर 91.19 पर पहुंच गया था.

वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.34 प्रतिशत गिर कर 63.85 डालर प्रति बैरल पर चल रहा था.

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बजार में डालर-रुपया दर 72.99 पर कमजोरी के साथ खुली. रुपया एक समय मजबूत हो कर 72.62 तक पहुंच गया था.

अंत में विनिमय दर 72.83 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई. यह पिछले दिन के मुकाबले रुपये में 11 पैसे की नरमी दर्शाता है. बुधवार को डालर-रुपया दर (Dollar-Rupee Rate) 72.72 पर बंद हुई थी.

छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की स्थिति का संकेत देने वाला डालर सूचकांक (Dollar Index) 0.27 प्रतिशत सुधर कर 91.19 पर पहुंच गया था.

वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.34 प्रतिशत गिर कर 63.85 डालर प्रति बैरल पर चल रहा था.

स्थानीय शेयर बाजार में बीएसई30 सेंसेक्स 598.57 अंक यानी 1.16 प्रतिशत गिर कर 50,846.08 अंक और एनएसई निफ्टी 164.85 अंक यानी 1.08 प्रतिशत गिर कर 15,080.75 पर बंद हुआ.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशी विनिमय विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा कि रुपये (Rupee) के लिए आज का दिन बहुत उतार चढाव भरा रहा. पूर्वार्ध में यह यह गिरा पर स्थानीय शेयर बाजार की स्थित में सुधार के बाद रुपये की स्थिति भी कुछ सुधरी. अमेरिका में कल जारी होने वाले गैर कृषि रोजगार के आंकड़े से पहले बाजार में सावधानी का रुख था.

Published - March 4, 2021, 06:39 IST