Rupee Rate: डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती लेकर खुला है. सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में पॉजिटिव संकेतों के चलते अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में शुरुआती कारोबार में 18 पैसे की मजबूती आई और एक डॉलर का भाव 73.33 पैसे तक पहुंचा.
हालांकि शुरुआती कारोबार में रुपये ने 73.41 का स्तर भी छुआ. शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73.51 के स्तर पर बंद हुआ था.
रिलायंस सिक्योरिटीज ने अपने रिसर्च नोट में बताया कि कमजोर डॉलर और ग्लोबल मार्केट में जोखिम क्षमता बढ़ने से रुपये को साहारा मिला है. रिसर्च नोट के मुताबिक देश में बढ़ते कोविड-19 मामलों से तेजी में रुकावट आ सकती है.
लगातार 4 दिनों तक 4 लाख नए मामलों के बाद सोमवार को भारत में एक दिन में 3.66 लाख नए कोविड-19 मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 2,26,62,575 लोगों को कोविड संक्रमण हो चुका है.
वहीं दूसरी ओर डॉलर इंडेक्स जो अमेरिकी डॉलर की कीमतों को 6 अन्य करेंसी से तुलनात्मक भाव दिखाता है, वहां 0.05 फीसदी की मजबूती रही. डॉलर इंडेक्स 90.27 पर है.
ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतो में तेजी देखने को मिल रही है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.51 फीसदी बढ़कर 68.63 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.
घरेलू बाजार में सेंसेक्स 286.91 अंक यानी 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 49,493.38 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 50 भी 100 अंक (0.68 फीसदी) के उछाल के साथ 14,923.25 के स्तर पर है.
शुक्रवार को संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली का रुझान था. शुक्रवार को विदेशी संस्थादत निवेशकों ने 1,142 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी.