Rupee Exchange Rate: वैश्विक मुद्राओं के समक्ष डॉलर के कमजोर होने और घरेलू शेयर बाजार में तेजी जारी रहने के बीच अमेरिकी मुद्रा के समक्ष रुपये में लगातार तीसरे दिन सोवमवार को सुधार रहा और रुपये की विनिमय दर 16 पैसे मजबूत हो 73.35 प्रति डॉलर पर बंद हुई.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हालांकि, कच्चेतेल की कीमतों में वृद्धि और विदेशी संस्थागत निवेशकों की धन निकासी के कारण इस तेजी पर कुछ अंकुश लग गया.
अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर- रुपया दर 73.34 पर खुली. दिन में डालर 73.33 रुपये के उच्च स्तर और 73.48 के निम्न स्तर के बीच रहा. बाजार बंद होने के समय विनिमय दर 73.35 रुपये प्रति डॉलर थी. यह रुपये में 16 पैसे की मजूती दर्शाता है.
शुक्रवार को डालर का बंद भाव 73.51 रुपये था.
तीन दिन में रुपये में कुल 56 पैसे की तेजी आई है.
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत घटकर 90.15 रह गया.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 295.94 अंक की तेजी के साथ 49,502.41 अंक पर बंद हुआ.
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को 1,142.75 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की.
खनिज तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 0.51 प्रतिशत बढ़कर 68.63 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.