डॉलर के मुकाबले 75 पार चुका है रुपया, कमजोर करेंसी का आप पर क्या होगा असर?

Rupee Rate: रुपया कमजोर होने से विदेश से इंपोर्ट की जाने वाली चीजों के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है. रोजमर्रा की इन चीजों पर पड़ेगा असर

Rupee weak, Rupee, Rupee Rate, Dollar Index, Rupee-Dollar Exchange Rate

Picture: Pixabay - सही रणनीति से आपको जोखिम कम करके निवेश पर अधिक रिटर्न कमाने का मौका मिलता हैं.

Picture: Pixabay - सही रणनीति से आपको जोखिम कम करके निवेश पर अधिक रिटर्न कमाने का मौका मिलता हैं.

Rupee Rate: डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर हो रहा है. आज के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 75 का भाव पार चुका है. इससे पहले रुपया इतना कमजोर अगस्त 2020 में हुआ था. डॉलर के मुकाबले रुपये को हमने 76 के भाव के पार भी फिसलते देखा है. रुपये में गिरावट आपकी जेब के लिए कितना महंगा साबित हो सकता है? रुपये से सोने की खरीदारी से लेकर विदेश में पढ़ाई तक का खर्चा महंगा हो सकता है.

आप पर कमजोर रुपये का क्या होता है असर?

रुपया कमजोर होने से विदेश से इंपोर्ट की जाने वाली चीजों के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है. इसमें सबसे बड़ी चिंता होती है कच्चे तेल के इंपोर्ट और गोल्ड की कीमतों पर. भारत कच्चे तेल के लिए इंपोर्ट पर निर्भर करता है और कमजोर रुपये का मतलब है पेट्रोल-डीजल की कीमतों का बोझ बढ़ना.

वहीं भारत में गोल्ड की आपूर्ति भी इंपोर्ट के जरिए ही पूरी होती है. और इंपोर्ट किए सामान के लिए खर्च डॉलर में करना पड़ता है. सीधा मतलब ये ही कमजोर रुपया आपकी गोल्ड शॉपिंग महंगी कर सकता है.

अगर आपको बिजनेस कच्चे माल की इंपोर्ट पर निर्भर है तो इससे आप पर भी सीधा असर पड़ेगा क्योंकि अब लागत बढ़ने की आशंका रहेगी. क्योंकि लागत बढ़ेगी तो सामान भी महंगा होगा – आम लोगों के लिए महंगाई बढ़ने के संकेत.

अगर आप विदेश में पढ़ाई करने की तैयारी में हैं तो भी आपके लिए रुपये का कमजोर होना बुरी खबर है. रुपये में गिरावट से विदेश में आपकी पढ़ाई और महंगी होगी. फॉरन घूमने-फिरने का प्लान भी अब महंगा पड़ेगा.

वहीं कई ऐसे मेडिकल इक्विपमेंट और दवाइयां ऐसी होती हैं जिन्हका विदेश से आयात करना पड़ता है, वे भी महंगी हो जाएंगी.

लेकिन कमजोर रुपये से भारत के एक्सपोर्ट को फायदा पहुंचता है. साथ ही अगर आप विदेश में कमाते हैं तो भारत में अपने परिवार को भेजते हैं तो भी आपके लिए रुपये का कमजोर होना फायदेमंद हैं.

Rupee Rate: आज क्या है रुपये का भाव?

अन्य एशियाई करेंसी की कमजोरी के चलते रुपया आज के शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी करेंसी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 74.75 पर आ गया. कारोबार के दौरान रुपये में 30 पैसे कमजोर होकर 75 के पार कर गया.

कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों का मानना है कि मुद्रास्फीति की चिंता के कारण केंद्रीय बैंक की बॉन्ड खरीद योजना मुद्रा के लिए मंदी का कारण बन सकती है और इसलिए रुपये में गिरावट हो रही है.

Rupee Rate: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.75 पर खुला, जो पिछले बंद के मुकाबले 17 पैसे की गिरावट को दर्शाता है. रुपया गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 74.58 पर बंद हुआ था. इससे पहले एक ही दिन में रुपया डॉलर के मुकाबले 105 पैसे यानी 1 रुपये 45 पैसे कमजोर हो गया था.

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत बढ़कर 92.13 हो गया.

(PTI इनपुट के साथ)

Published - April 9, 2021, 12:36 IST