कोरोना के दौर में दूसरी सबसे तेज ग्रोथ करने वाली खुदरा कंपनी बनी Reliance Retail

डेलॉयट की रिपोर्ट के मुताबिक ‘ग्लोबल पावर्स ऑफ रिटेलिंग की सूची में उसका नंबर 53वां रहा है. इससे पहले कंपनी 56वें नंबर पर थी.

reliance retail, RIL, RIL AGM, mukesh ambani

रिलायंस लाइफ साइंसेज कंपनी ने कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी बनाने के लिए एक वैक्सीन तैयार की है

रिलायंस लाइफ साइंसेज कंपनी ने कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी बनाने के लिए एक वैक्सीन तैयार की है

अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल लिमिटेड (Reliance Retail) को 2021 में दुनिया की दूसरी सबसे तेजी से बढ़ती खुदरा विक्रेता कंपनी का दर्जा प्राप्त हुआ है. दुनिया की खुदरा विक्रेता कंपनियों की डेलॉयट की रिपोर्ट में यह कहा गया है. इसके मुताबिक, रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) इस मामले में पिछले साल टॉप पर थी, लेकिन अब दूसरे नंबर पर आ गई है.

53वें नंबर पर आई रिलायंस रिटेल

डेलॉयट की रिपोर्ट के मुताबिक ‘ग्लोबल पावर्स ऑफ रिटेलिंग की सूची में उसका नंबर 53वां रहा है. इससे पहले कंपनी 56वें नंबर पर थी, इस प्रकार उसने इस सूची में भी अपनी स्थिति में सुधार किया है.

ताकवर रिटेलर्स में रिलायंस इकलौती भारतीय कंपनी

ताकतवर वैश्विक खुदरा विक्रेता कंपनियों की 250 कंपनियों की सूची में स्थान पाने वाली रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) एक मात्र भारतीय कंपनी है. ग्लोबल पावर्स ऑफ रिटेलिंग और वर्ल्ड्स फास्टेस्ट रिटेलर्स में लगातार चौथी बार रिलायंस का नाम आया है.

डेलॉयट की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) तेजी से बढ़ने वाली 50 कंपनियों में पिछले साल सबसे शीर्ष पर थी, लेकिन इस साल यह दूसरे नंबर पर रही है. कंपनी ने साल-दर-साल 41.8 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है. कंपनी ने 2019- 20 की समाप्ति पर उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन एवं जीवनशैली और किराना खुदरा श्रृंखला स्टोर में 13.1 फीसदी ग्रोथ हासिल की है. इसे मिलाकर भारत के 7,000 से अधिक कस्बों और शहरों में उसके कुल मिलाकर 11,784 स्टोर हो गए हैं.’’

ये भी पढ़ें : बिना परीक्षा दिए पाएं सरकारी नौकरी, बस करना होगा ये काम

ये भी पढ़ें : रेलवे ने समर स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का किया ऐलान, यहां देखिए पूरी लिस्‍ट

वॉलमार्क सबसे ऊपर

खुदरा विक्रेताओं की इस सूची में अमेरिका की वॉलमार्ट इंक टॉप पर रही है. कंपनी ने दुनिया के टॉप रिटेलर के तौर पर अपनी स्थिति को बरकरार रखा है. वहीं, एमेजॉन.कॉम इंक ने भी अपनी स्थिति में सुधार लाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है. अमेरिका का कोस्टको व्होलसेल कॉरपोरेशन एक पायदान नीचे खिसककर तीसरे पर और उसके बाद जर्मनी की स्वार्ज ग्रुप का चौथा स्थान रहा है.

टॉप 10 में 7 अमरीकी कंपनियां

खुदरा विक्रेता कंपनियों में शीर्ष 10 कंपनियों में स्थान पाने वालों में एक ब्रिटेन की और अमरीका की 7 कंपनियां शामिल हैं. शीर्ष 10 में स्थान पाने वालों में क्रोगर कंपनी (पांचवां स्थान), वालग्रींस बूट्स एलायंस इंक (छठवां स्थान), सीवीएस हेल्थ कॉरपोरेशन (नौवां स्थान), जर्मनी की अल्दी इंकॉफ जीएमबीएच एंड कंपनी ओएचजी को आठवां स्थान मिला है. इसके बाद ब्रिटेन की टेस्को पीएलसी 10वें स्थान पर रही है.

Published - May 9, 2021, 04:32 IST