Refined Soya Oil Price: मांग कम होने से रिफाइंड सोया तेल की कीमतों में आई गिरावट, जानिए अब कितना हुआ मूल्‍य

Refined Soya Oil Price: वायदा कारोबार में मंगलवार को रिफाइंड सोया तेल का दाम 14.50 रुपये की गिरावट के साथ 1,408.5 रुपये प्रति 10 किग्रा रह गया.

  • pti
  • Updated Date - June 11, 2021, 02:37 IST
Biofuel, government scheme, biofuel, biofuel for car, earn money

सरकार ने घरेलू बाजार में कीमतों में नरमी के लिए खाद्य तेल के व्यापारियों पर तेल के स्टॉक की सीमा तय कर दी है.

सरकार ने घरेलू बाजार में कीमतों में नरमी के लिए खाद्य तेल के व्यापारियों पर तेल के स्टॉक की सीमा तय कर दी है.

Refined Soya Oil Price: हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों को कम किया है. इसके चलते वायदा कारोबार में शुक्रवार को रिफाइंड सोया तेल की कीमत 25.6 रुपये की गिरावट के साथ 1,343.9 रुपये प्रति 10 किलोग्राम रह गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में जून डिलीवरी के लिए रिफाइंड सोया तेल 25.6 रुपये या 1.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,240 लॉट में 1,343.9 रुपये प्रति 10 किलोग्राम पर आ गया है.

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, पर्याप्त स्टॉक के मुकाबले कारोबारियों के सौदों को कम करने से मुख्यत: रिफाइंड सोया तेल कीमतों में गिरावट आई है. जुलाई में रिफाइंड सोया तेल अनुबंध 33 रुपये या 2.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,302.7 रुपये प्रति 10 किलोग्राम पर 38,290 लॉट में कारोबार कर रहा था.

ग्वारसीड की कीमतों में भी कम मांग के चलते आई गिरावट
वायदा कारोबार में शुक्रवार को ग्वारसीड की कीमत 10 रुपये की गिरावट के साथ 4,030 रुपये प्रति 10 क्विंटल रह गई है. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में जून डिलीवरी के लिए ग्वारसीड अनुबंध 10 रुपये या 0.25 प्रतिशत प्रति 10 क्विंटल की गिरावट के साथ 11,775 लॉट के लिए 4,030 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

जुलाई डिलीवरी के लिए, वायदा कीमतें 46,345 लॉट के खुले ब्याज के साथ 4,114 रुपये प्रति 10 क्विंटल पर सपाट थीं. बाजार सूत्रों के मुताबिक, ग्वारसीड की कीमतों में गिरावट की मुख्‍य वजह उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति बढ़ना है.

Published - June 11, 2021, 02:37 IST