रियल्टी और कंस्ट्रक्शन सेक्टरों में नई नौकरियों से रिकवरी की उम्मीद बढ़ी

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल लॉकडाउन की पाबंदियां घटने के बाद रियल्टी और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में धीरे-धीरे नई नौकरियां आनी शुरू हुई हैं.

over 27 lakh Unorganized Workers Registered on e-shram portal

सरकार आपके लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था करेगी, जिससे आप आसानी से काम सीख सकेंगे और आपको रोजगार में मदद मिलेगी.

सरकार आपके लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था करेगी, जिससे आप आसानी से काम सीख सकेंगे और आपको रोजगार में मदद मिलेगी.

कोविड-19 का दौर पिछले एक साल से अर्थव्यवस्था और नौकरियों के लिए संकट बना हुआ है. पिछले साल लॉकडाउन लगने के कुछ महीनों में रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में हायरिंग गतिविधियों पर भारी असर दिखाई दिया. लेकिन, उसके बाद से पाबंदियां घटने से रियल्टी और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में धीरे-धीरे नई नौकरियां आनी शुरू हुई हैं. एक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है.

पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दिखी रिकवरी

रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार मिलता है और इससे देश की ग्रोथ और डिवेलपमेंट के बारे में भी पता चलता है. ग्लोबल जॉब साइट इंडीड (Indeed) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) के 2020-21 की तीसरी तिमाही के लिए हालिया जारी किए गए आंकड़ों से इन सेक्टरों में रिकवरी दिखाई दे रही है. इन आंकड़ों से पता चल रहा है कि रियल्टी और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में हायरिंग के मौकों में इजाफा हुआ है.

रियल एस्टेट में नौकरियों में दिलचस्पी बढ़ी

इंडीड (Indeed) के आंकड़ों में कहा गया है कि रियल्टी सेक्टर की नौकरियों में दिलचस्पी में 22 फीसदी का उछाल आया है, जबकि इन नौकरियों के लिए पोस्टिंग भी 3 फीसदी बढ़ी है. यह डेटा मार्च 2020 से मार्च 2021 के बीच का है.
इसी अवधि में कंस्ट्रक्शन सेक्टर में हायरिंग से संकेत मिल रहा है कि हालांकि, नौकरियों के लिए दिलचस्पी में 18 फीसदी की गिरावट आई है, लेकिन पोस्टिंग्स में मामूली 0.3 फीसदी का इजाफआ हुआ है.

‘बड़े पैमाने पर नौकरियां आना आर्थिक रिकवरी की निशानी’

इंडीड इंडिया (Indeed) के मैनेजिंग डायरेक्टर शशि कुमार ने कहा है, “कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट सेक्टर में हायरिंग में फिर से आई तेजी एक अच्छी खबर है क्योंकि इस पैमाने पर नौकरियां पैदा होना आर्थिक रिकवरी का संकेत देता है.”
उन्होंने कहा, “ऐसा लग रहा है कि रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स पर महामारी की वजह से लगे झटके का स्किल्ड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की डिमांड पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है.”

उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त पर जबकि देश कोविड की दूसरी लहर से गुजर रहा है, तब कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट जैसे बड़े पैमाने पर रोजगार देने वाले सेक्टरों में सुस्त ही सही लेकिन फिर से सुधार आता दिख रहा है.

यह रिपोर्ट मार्च 2020 से मार्च 2021 के दौरान इंडीड प्लेटफॉर्म के आंकड़ों पर आधारित है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रियल्टी सेक्टर में हायरिंग में जून 2020 में मजबूत रिकवरी देखी गई है.

Published - April 22, 2021, 08:59 IST