करेंसी ट्रेडिंग के अनाधिकृत प्लेटफॉर्म, RBI ने जारी की लिस्ट

कई ऐसे प्लेटफॉर्म भी करेंसी ट्रेडिंग करा रहे हैं जिनका नाम इस सूची में नहीं है

करेंसी ट्रेडिंग के अनाधिकृत प्लेटफॉर्म, RBI ने जारी की लिस्ट

देश में कई ऐसे करेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हैं जो देश में बगैर जरूरी सरकारी अनुमति के करेंसी ट्रेडिंग करा रहे हैं. शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने ऐसे ही कुछ प्लेटफॉर्म की सूची जारी की है, जो बिना सरकारी अनुमति के करेंसी की ट्रेडिंग करा रहे हैं. आरबीआई ने यह भी कहा है कि कई ऐसे प्लेटफॉर्म भी हैं जो करेंसी ट्रेडिंग करा रहे हैं, जो फिलहाल इस लिस्ट में शामिल नहीं है, लेकिन अनाधिकृत तौर पर करेंसी की ट्रेडिंग करा रहे हैं. ऐसे में अगर किसी प्लेटफॉर्म का नाम शामिल नहीं तो उसे करेंसी ट्रेडिंग की कानूनी मान्यता नहीं मिलती है.

रिजर्व बैंक ने करेंसी ट्रेडिंग करने वाले जिन अनाधिकृत प्लेटफॉर्म की सूची जारी की है उनमें एडमिरल मार्केट, ब्लैकबुल, ईजी मार्केट्स, एंक्लेव एफएक्स, फिनोविज फिनटेक, एफएक्स स्मार्टबुल, एफएक्स ट्रे मार्केट, फॉरेक्सफॉरयू, गोडो एफएक्स, ग्रोइंग कैपिटल, एचएफ मार्केट्स, एचवाईसीएम कैपिटल मार्केट्स, जेजीसीएफएक्स, जस्ट मार्केट्स, पीयू प्राइम, रियल गोल्ड कैपिटल लिमिटेड, टीएनएफएक्स, या मार्केट्स और गेट ट्रेड है. रिजर्व बैंक के द्वारा नए अनाधिकृत प्लेटफॉर्म को सूची में जोड़ने के बाद कुल अनाधिकृत प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़कर 75 हो गई है.

रिजर्व बैंक ने कहा है कि लोगों को इन अनाधिकृत प्लेटफॉर्म से दूर रहने की जरूरत है. रिजर्व बैंक का कहना है कि ये प्लेटफॉर्म न तो विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (फेमा) के तहत विदेशी मुद्रा में सौदा करने के लिए अधिकृत हैं और न ही इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के तहत विदेशी मुद्रा लेनदेन के लिए अधिकृत हैं.

Published - November 24, 2023, 07:21 IST