देश की 15 NBFC हैं भरोसेमंद, लेनदेन के लिए RBI ने माना सुरक्षित

RBI ने वित्‍तीय वर्ष 2024 के लिए देश की टॉप 15 नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs) की लिस्ट जारी की है

देश की 15 NBFC हैं भरोसेमंद, लेनदेन के लिए RBI ने माना सुरक्षित

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मानकों को पूरा करने के आधार पर वित्‍तीय वर्ष 2024 के लिए देश की टॉप 15 नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs) की लिस्ट जारी की है. ये सभी कंपनियां अपर लेयर लिस्ट में शामिल हैं. इन एनबीएफसी कंपनियों पर बैंकों के समान नियम लागू होते हैं. आरबीआई ने अक्टूबर 2021 में एनबीएफसी से जुड़े वित्तीय जोखिमों को कम करने के मकसद से फोर लेयर रेग्यूलेटरी स्ट्रक्चर बनाने की घोषणा की थी. इसमें गैर बैंकिंग वित्‍तीय संस्‍थानों को मानक के आधार पर चार लेयर में बांटा गया था.

इन कैटेगरी में बेस लेयर (एनबीएफसी-बीएल), मिडिल लेयर (एनबीएफसी-एमएल), अपर लेयर (एनबीएफसी-यूएल) और टॉप लेयर (एनबीएफसी-टीएल) कैटेगरी शामिल हैं. इन्हीं लेयर के तहत रिजर्व बैंक ने टॉप लेयर की 15 एनबीएफसी कंपिनयों की लिस्ट जारी की है. इससे एनबीएफसी कंपनियों की कैटेगरी के हिसाब से निगरानी की जाएगी. इससे लोग बिना जोखिम के ऐसी कंपनियों में निवेश कर सकेंगे जो नियमों का पालन कर रही हैं. वहीं एनबीएफसी कंपनियों की साख लोगों में बढ़ेगी.

आरबीआई के अनुसार जो एनबीएफसी मानकों के अनुसार काम कर रही हैं, ऐसी कंपनियों में अगर कोई लेन-देन करता है तो उसे सुरक्षित माना जा सकता है. आरबीआई ने इसके लिए स्केल बेस्ड रेग्यूलेशन मानदंड तय किए हैं. इनमें एनबीएफसी कंपनियों के लिए पूंजी से जुड़ी जरूरतों और रेग्यूलेशन मानक जैसे पहलुओं को ध्यान में रखा गया है. आरबीआई की ओर से वित्तीय वर्ष 2024 के लिए जारी की गई नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कॉरपोरेशन के अपर लेयर में शामिल 15 कंपनियों की सूची इस प्रकार है.

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
बजाज फाइनेंस लिमिटेड
श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड
टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड
एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड
पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड मुथूट फाइनेंस लिमिटेड
बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड

Published - September 15, 2023, 12:42 IST