रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एम के जैन का कार्यकाल दो साल बढ़ाया गया

RBI Deputy Governor: रिजर्व बैंक में नियुक्ति से पहले महेश कुमार जैन आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के प्रबंध निदेशक थे.

Payments Bank, Deccan Urban Co-operative Bank, RBI, RBI Restriction On Banks, Co-operative Banks Regulations, RBI Action

फोटो: PTI

फोटो: PTI

रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा कि सरकार ने उसके डिप्टी गवर्नर महेश कुमार जैन का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया है.

रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा, ‘केंद्र सरकार ने 21 जून, 2021 को श्री महेश कुमार जैन का मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें 22 जून, 2021 से दो साल के लिए या अगला आदेश आने तक के लिए, इनमें से जो भी पहले होगा, फिर से डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है.’

जैन को जून, 2018 में तीन साल के लिए डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था.

रिजर्व बैंक में नियुक्ति से पहले वह आईडीबीआई बैंक के प्रबंध निदेशक थे.

माइकल पात्र, एम राजेश्वर राव और टी रबिशंकर रिजर्व बैंक के तीन अन्य सेवारत डिप्टी गवर्नर हैं.

RBI मॉनिटरी पॉलिसी

रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने 4 जून को क्रेडिट पॉलिसी ऐलान में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है.  रेपो रेट 4 फीसदी पर बरकरार रखा गया है और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी पर कायम रहेगी. हालांकि, RBI ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ग्रोथ अनुमान 10.5 फीसदी से घटाकर 9.5 फीसदी कर दिया है. ये लगातार छठी बार था जब रिजर्व बैंक ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.

2 जून से 4 जून के बीच हुई मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में सभी सदस्यों ने दरों में बदलाव ना करने के पक्ष में हामी भरी है. कमिटी ने एकोमोडेटिव स्टांस जारी रखने का फैसला लिया है.

इस पूरे वित्त वर्ष में RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी 6 बार बैठक करेगी. इसमें से दो बैठकें हो चुकी हैं. MPC की अगली बैठक 4 से 6 अगस्त 2021 के बीच होगी, चौथी बैठक 6 से 8 अक्टूबर, पांचवी बैठक 6-8 दिसंबर और वित्त वर्ष की आखिरी बैठक 7 से 9 फरवरी के बीच होगी. MPC हर दो महीने पर क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान करती है.

पॉलिसी के साथ ही रिजर्व बैंक गवर्नर अर्थव्यवस्था, महंगाई और देश की आर्थिक स्थिति की समीक्षा कर उसपर अनुमान जारी करते हैं.

Published - June 10, 2021, 07:54 IST