राशन कार्ड धारकों को ये सरकार दे रही 4000 रुपये, ऐसे उठाएं फायदा

Ration Card Holders: मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ऐलान किया था कि वे राशनकार्ड धारकों को 4-4 हजार रुपये देंगे. ये योजना मई से चलाई जा रही है

Ration Card, member, add new member, ration, free ration

नया सॉफ्टवेयर/ पोर्टल बनने से पहले राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया आसान थी. पहले परिवार के मुखिया की फोटो, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, इनकम से जुड़े डॉक्यूमेंट्स की ही जरूरत पड़ती थी.

नया सॉफ्टवेयर/ पोर्टल बनने से पहले राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया आसान थी. पहले परिवार के मुखिया की फोटो, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, इनकम से जुड़े डॉक्यूमेंट्स की ही जरूरत पड़ती थी.

Ration Card Holders: तमिलनाडु के रहने वालों के लिए ये खबर काम की साबित हो सकती है. राज्‍य सरकार राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders) को 4,000 रुपये दे रही है. राज्य के लोगों को राहत देने के मकसद से ये ऐलान किया गया है. ये रकम दो किस्तों में दी जा रही है.

मई की अपनी पिछली किस्त इस महीने ले सकते हैं

कोरोना महामारी के चलते विभिन्‍न राज्‍यों में लॉकडाउन लगाया था. जिससे काम-धंधे बुरी तरह प्रभावित हो गए थे. इसको देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने लोगों को राहत देने का ऐलान किया था.

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने ऐलान किया था कि वे राज्य के सभी राशनकार्ड धारकों को 4-4 हजार रुपये देंगे. ये योजना मई से चलाई जा रही है. कोरोना महामारी के चलते अभी भी कुछ परिवारों को पैसा नहीं मिल सका है.

बहुत से लोग आइसोलेशन में होने या लॉकडाउन के चलते बाहर न निकल पाने या घर का पता बदलने के चलते नहीं पहुंच सके हैं, ऐसे लोग योजना का लाभ ले सकते हैं. वे मई की अपनी पिछली किस्त इस महीने ले सकते हैं.

4,153.69 करोड़ रुपये का बजट

योजना के तहत मई महीने के लिए राज्य सरकार ने 2000 रुपये की पहली किस्त जारी की थी. इसके तहत लगभग 2 करोड़ से अधिक राशन कार्डधारकों को यह लाभ दिया जाना था.

सरकार ने इसके लिए 4,153.69 करोड़ रुपये का बजट भी जारी किया था. इसका लाभ राशनकार्ड धारक नजदीकी पीडीएस केंद्र यानी राशन केंद्र से ले सकते हैं. उन्हें वहां योजना से संबंधित फॉर्म भरना होगा और अपनी जानकारी देनी होगी. आवेदक के पात्र पाए जाने पर उसे रुपये दे दिए जाएंगे.

ये भी हो चुकी घोषणा

मुख्यमंत्री ने मई में हेल्थवर्कर्स के इंसेंटिव का ऐलान किया था. स्टालिन ने डॉक्‍टर्स, नर्स, सफाई कर्मचारियों, लैब में काम करने वाले, सीटी स्कैन कर्मचारी व एंबुलेंस कर्मचारियों के लिए तीन महीने की इंसेंटिव का ऐलान किया था.

डॉक्टर्स के लिए तीस हजार रुपये, नर्स के लिए 20 हजार, ट्रेन्ड और क्वालिफाइड हेल्थ स्टाफ के लिए 15 हजार और अन्य मेडिकल स्‍टॉफ के लिए दस हजार रुपये का ऐलान किया था. वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कोविड दूसरी लहर में जान गंवााने वाले डॉक्टर्स के परिजन को 25 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया था.

Published - June 7, 2021, 01:29 IST