Rakshabandhan Offers 2021: रक्षाबंधन के मौके पर कंपनियां और प्लेटफॉर्म्स ग्राहकों के लिए कई तरह के ऑफर लेकर आए हैं. बैंकिंग, शॉपिंग से लेकर यात्रा तक पर खास ऑफर मिल रहे हैं. भारी डिस्काउंट के साथ गिफ्ट पैक, कैशबैक और सप्ताह में हर दिन डिलीवरी जैसी सेवाएं दी जा रही हैं. कहां मिल रहे हैं कितने आकर्षक ऑफर, आइए जानते हैं.
SBI YONO ऐप पर 20% डिस्काउंट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक रक्षाबंधन के लिए तोहफा खरीदने के लिए Ferns n Petals पर YONO SBI से शॉपिंग करते हैं तो उन्हें 20% तक का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा. 22 अगस्त तक चलने वाले इस ऑफर का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को YONO ऐप डाउनलोड करना होगा.
Amazon दे रहा ब्रांडेड फोन्स पर भारी छूट
Amazon राखी फेस्टिवल सेल में ब्रांडेड स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. नया लॉन्च किया गया Redmi Note 10S फोन 2,000 रुपये की छूट के बाद 14,999 रुपये में उपलब्ध है. Samsung Galaxy M31 और Galaxy M32 क्रमशः 14,999 रुपये और 13,999 रुपये में मिल रहे हैं.
iQOO 7 5G भी 31,990 रुपये में उपलब्ध है. iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max जैसे प्रीमियम iPhones की कीमत क्रमशः 1,19,900 रुपये और 1,19,650 रुपये है. Oppo F19 Pro+ 5G और Oppo Reno5 Pro 5G पर 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
गिफ्ट पैक के विकल्प
ऐसी कई वेबसाइटें हैं जो राखी के मौके पर खास प्रीमियम कलेक्शन और गिफ्ट पैक ग्राहकों के लिए लेकर आई हैं. इनके जरिए आप राखी के साथ उससे जुड़ी सामग्रियां, जैसे कि टीका, मिठाई आदि देशभर में भेज सकते हैं.
कुरियर कंपनियों का तोहफा
कुरियर कंपनियां भी अलग-अलग तरह की सर्विस दे रही हैं. देश में 3,000 स्थानों तक डिलिवरी सुविधा के लिए मुंबई की श्री मारुति कुरियर सर्विस ने राखी के साथ चॉकलेट पैक और सुव्यवस्थित डिलीवरी सेवाओं की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने विशेष राखी उपहार बॉक्स तैयार किए हैं, जिनमें राखी और चॉकलेट शामिल हैं. अहमदाबाद की नंदन कुरियर ने रविवार को छुट्टी के दिन भी राखियों की कुरियर सर्विस चालू रखने का निर्णय लिया है.
IRCTC का कैशबैक ऑफर
लखनऊ-दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई रूट्स पर चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में महिला यात्रियों को IRCTC कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर दे रहा है. रक्षाबंधन का ऑफर 15 अगस्त से 24 अगस्त, 2021 के बीच ही वैलिड है, जिस दौरान फ्लैट 5% कैशबैक मिलेगा. तेजस एक्सप्रेस से टिकट बुक कराने वाली महिला यात्रियों को टिकट बुक कराने में यूज किए गए अकाउंट में कैशबैक सीधे भेज दिया जाएगा.