Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन के दिन बसों में फ्री सफर कर सकेंगी महिलाएं, सरकार ने दिया तोहफा

Raksha Bandhan 2021: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के पर राज्य की महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में फ्री सफर का गिफ्ट दिया है.

Rakhi Festival, Rakhi special, Raksha Bandhan 2021, Rakshabandhan, Rakshabandhan offers, UP CM, Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन के मौके पर राज्य की महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में फ्री सफर का गिफ्ट महिलाओं को दिया है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन के मौके पर राज्य की महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में फ्री सफर का गिफ्ट महिलाओं को दिया है

Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन आने में अब बस दो दिन बाकी है. ऐसे में रक्षाबंधन पर बाजार में कई ऑफर्स चल रहे हैं. सरकारी और प्राइवेट बैंक भी ग्राहकों (महिलाओं) को कई ऑफर दे रहे हैं. ऐसा ही एक ऑफर रेलवे ने महिला यात्रियों के लिए भी दिया है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन के मौके पर राज्य की महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में फ्री सफर का गिफ्ट महिलाओं को दिया है.

सीएम ने दिए निःशुल्क यात्रा देने के निर्देश

सीएम योगी ने राज्य सड़क परिवहन निगम को बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा देने के निर्देश जारी किए हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा है रक्षाबंधन यानी 22 अगस्त के दिन महिलाओं को फ्री बस सेवा की दी जाएगी.

महिलाओं को कब से कब तक मिलेगी सुविधा


सीएम के आदेश के मुताबिक महिलाओं को दी जाने वाली फ्री सफर की सुविधा 21 तारीख की रात 12 बजे से मिलनी शुरू हो जाएगी. महिलाएं यूपी में फ्री ट्रैवल करने के लिए 22 तारीख की रात 12 बजे तक इस सुविधा का लाभ उठा सकती हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर मिशन शक्ति के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 75 जिलों में कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी के तहत ये फैसला लिया गया है।

यूपी में रविवार को रहता है वीकेंड कर्फ्यू

सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि कोरोना को देखते हुए रक्षाबंधन पर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा. इस बार रक्षाबंधन रविवार को पड़ रहा है और यूपी में उस दिन वीकेंड कर्फ्यू रहता है. इस वजह से कई महिला संगठनों की तरफ से सीएम योगी से रक्षाबंधन के दिन मिठाई और राखियों की दुकानें खोलने का आग्रह किया गया है. सरकारी आंकड़ों की मानें तो पिछले साल करीब साढ़े तीन लाख बहनों ने इस सुविधा का लाभ उठाते हुए रक्षाबंधन के मौके पर यूपी रोडवेज की बसों से यात्रा की थी.

Published - August 19, 2021, 06:30 IST