राकेश झुनझुनवाला ने कहा, ग्रोथ की दहलीज पर खड़ा है भारत, जानिए कोविड के खतरे पर बिग बुल ने क्या कहा

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला भारत की ग्रोथ स्टोरी को लेकर निश्चिंत हैं, हालांकि, वे मानते हैं कि एक सुपरपावर बनने में देश को 15 साल का और वक्त लगेगा.

Canara Bank, Rakesh Jhunjhunwala investment, rakesh jhunjhunwala portfolio, stocks to buy, Rakesh Jhunjhunwala picks stake in this Bank, should you buy it

30 जून तक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) केनरा बैंक (Canana bank) के प्रमुख शेयरधारकों में नहीं थे.

30 जून तक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) केनरा बैंक (Canana bank) के प्रमुख शेयरधारकों में नहीं थे.

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने कहा है कि भारत ग्रोथ के अगले चरण के दरवाजे पर खड़ा है. उन्होंने कहा कि देश को सुपरपावर बनने में अभी 15 साल का वक्त और लगेगा. रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में बिल बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि इस साल भारत की ग्रोथ डबल डिजिट में रहेगी और अगले साल 6-6.5 फीसदी की रफ्तार से भारत आगे बढ़ेगा. इसमें हर साल 1 फीसदी का इजाफा होगा और यह 10-11 फीसदी तक पहुंच सकती है.”

डबल डिजिट ग्रोथ

झुनझुनवाला का मानना है कि 2025 के बाद से अगले कम से कम 15-20 साल तक भारत डबल डिजिट ग्रोथ करेगा. उन्होंने कहा, “भारत सॉफ्टवेयर के बाद एक फार्मास्युटिकल और एंटरटेनमेंट हब बनकर उभर कर सकता है.”

कोविड महामारी की चुनौती

मौजूदा वक्त में कोविड महामारी की पैदा की गई अनिश्चतता के बारे में उन्होंने कहा है कि यह एक युद्ध के जैसा है और भारत इसमें जीत कर निकलेगा. झुनझुनवाला ने कहा, “यह फ्लू कोई कैंसर नहीं है. मुझे नहीं लगता कि इससे एक देश के तौर पर हमें लंबे वक्त में कोई नुकसान होगा. इससे हम और ज्यादा मजबूत होंगे.”

झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो

16,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ झुनझुनवाला शेयर बाजार में दूसरे सबसे बड़े इंडीविजुअल इन्वेस्टर हैं. इस मामले में डी-मार्ट के राधाकृष्ण दमानी ही उनसे ऊपर हैं. झुनझुनवाला के पास शेयर बाजारों में लिस्टेड 30 से ज्यादा कंपनियों में 1 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है.

टाइटन, टाटा मोटर्स, ल्युपिन, जुबिलेंट, क्रिसिल, एस्कॉर्ट्स, फोर्टिस हेल्थकेयर, नजारा टेक्नोलॉजीज और रैलिस इंडिया झुनझुनवाला की टॉप होल्डिंग वाली कंपनियों में शुमार हैं.

Published - April 26, 2021, 05:20 IST