Rain: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती प्रवाह बनने के कारण अगले कुछ दिनों में मुंबई छोड़कर तटवर्ती महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों और राज्य के मध्यवर्ती इलाकों में बारिश हो सकती है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को इस बारे में बताया.
आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून बंगाल की खाड़ी में अंडमान निकोबार द्वीप समूह पहुंच गया है और वहां से एक चक्रवाती प्रवाह 25 मई को ‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान’ में बदल सकता है.
आईएमडी के अनुसार, इस मौसमी घटना के कारण मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में सोमवार और मंगलवार को 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने और बिजली गरजने के साथ बारिश होने का अनुमान है.
आईएमडी ने अनुमान जताया है कि महाराष्ट्र के अधिकतर हिस्से में अगले पांच दिन में तापमान दो डिग्री से लेकर तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी.
पिछले एक सप्ताह से देश के अधिकांश हिस्से, विशेषकर उत्तर और पश्चिमी हिस्सों में लगातार बारिश (Rain) हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम यूं ही बना रहेगा.
भारत के पश्चिमी तट यानि अरब सागर से उठे चक्रवात ‘ताउते’ और पश्चिमी विभोक्ष अभी हो रही बारिश का एकमात्र कारण है. हालांकि कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि इसमें प्री-मानसून का भी असर हो सकता है.
चक्रवात के समय ही सभी राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई थी, जिसका सबसे ज्यादा असर गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, उत्तरखंड और दिल्ली में हुआ है.
इन सभी राज्यों में भारी बारिश के साथ कहीं कहीं ओले गिरे और तेज हवाएं भी चल रही हैं. राज्यों के कुछ हिस्सों में बिजली भी गुल हुई है.
मौसम विभाग ने देश के 23 राज्यों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किये है, जिससे समय रहते जान-माल की हानि से बचा जा सके.