यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल से बनारस तथा भागलपुर के बीच विशेष किराये पर त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेनें पूर्ण रूप से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी. पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क विभाग के अनुसार, ट्रेन संख्या 09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस स्पेशल प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेंट्रल से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन तीसरे दिन 14.00 बजे बनारस पहुंचेगी. यह ट्रेन आगामी 27 अक्टूबर से 17 नवंबर तक चलेगी.
बोरीवली से भदोही तक चलेगी ट्रेन
इसी तरह ट्रेन नंबर 09184 बनारस-मुंबई सेंट्रल स्पेशल हर शुक्रवार को बनारस से 19.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 7.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. इस ट्रेन को 29 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलाया जायेगा. ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई और भदोही स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल रहेंगी.
मुंबई सेंट्रल से भागलपुर तक प्रत्येक शनिवार को ट्रेन
इसी तरह ट्रेन संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल प्रत्येक शनिवार को मुंबई सेंट्रल से 11.05 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 10.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 30 अक्टूबर से 20 नवंबर तक चलेगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09186 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को भागलपुर से 05.00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 7.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. इसे 02 से 23 नवंबर तक चलाया जायेगा. यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, मानकनगर, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, मुंगेर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं.
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर होगी बुकिंग
ट्रेन नंबर 09183 और 09185 की टिकट बुकिंग 25 अक्टूबर से नामित पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. स्पेशल ट्रेनों के परिचालन, ठहराव और संरचना की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है. इसके अलावा पश्चिम रेलवे ने यात्रियों से बोर्डिंग एवं यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित मानदंडों के पालन का अनुरोध किया है.