Indian Railway: त्योहार में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं. अगर आप त्योहार में घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको खासी सुविधा रहेगी. आपको आसानी से रेलवे का टिकट मिल सकेगा. वहीं कई ट्रेनों में डिब्बों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. यहां हम आपको स्पेशन ट्रेनों की पूरी लिस्ट देने जा रहे हैं. इससे आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
1. गाड़ी संख्या (03377) पटना-आनंद विहार टर्मिनस छठ स्पेशल ट्रेन
(13.11.2021 और 16.11.2021)- पटना से आनंद विहार टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी
पटना से यह ट्रेन 22.30 बजे प्रस्थान कर 10.43 बजे दानापुर, 11.25 बजे आरा, अगली दिन 12.15 बजे बक्सर, 02.10 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 05.10 बजे प्रयागराज जंक्शन, 07.40 बजे कानपुर रुकते हुए 5.00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.
2. गाड़ी संख्या (03378) आनंद विहार टर्मिनस-पटना छठ स्पेशल ट्रेन
(14.11.2021 और 17.11.2021)- आनंद विहार टर्मिनस से पटना के लिए प्रस्थान करेगी
आनंद विहार टर्मिनस से यह ट्रेन 7.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.25 बजे कानपुर, 08.00 बजे प्रयागराज जंक्शन, 11.20 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 12.30 बजे बक्सर, 1.20 बजे आरा, 2.05 बजे दानापुर और 3.15 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
(इस ट्रेन में एसी तृतीय श्रेणी के 20 कोच लगेंगे)
3. गाड़ी संख्या (03381) पटना-पुणे छठ स्पेशल ट्रेन
(12.11.2021) को पटना से 10.40 बजे पुणे के लिए प्रस्थान करेगी
इसके बाद, 11.30 बजे आरा, 1.00 बजे बक्सर, 3.10 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी, यह ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 6.50 बजे पुणे पहुंचेगी
4. गाड़ी संख्या (03382) पुणे-पटना छठ स्पेशल ट्रेन
(14.11.2021) को पुणे से 05.30 बजे पटना के लिए प्रस्थान करेगी
यहां से यह ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 08.30 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 09.50 बजे बक्सर, 10.50 बजे आरा तथा 12.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी.
(इस ट्रेन में एसी तृतीय श्रेणी के 6, स्लीपर श्रेणी के 6 और साधारण श्रेणी के 8 कोच लगेंगे)
5. गाड़ी संख्या (05577) दरभंगा-दिल्ली छठ स्पेशल ट्रेन
(13.11.2021 और 16.11.2021) को दरभंगा से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी
यह स्पेशल ट्रेन 9.30 बजे प्रस्थान कर 10.30 बजे समस्तीपुर, 11.50 बजे मुजफ्फरपुर, अगले दिन 12.45 बजे हाजीपुर, 01.00 बजे सोनपुर, 02.30 बजे छपरा, 03.30 बजे सीवान रूकते हुए 10.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
6. गाड़ी संख्या (05578) दिल्ली-दरभंगा छठ स्पेशल ट्रेन
(15.11.2021 और 18.11.2021) को दिल्ली से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी
यह स्पेशल ट्रेन 12.30 बजे प्रस्थान कर अलग-अलग स्टेशनों पर रूकते हुए 4.20 बजे सीवान, 5.15 बजे छपरा, 6.50 बजे सोनपुर, 7.05 बजे हाजीपुर, 8.20 बजे मुजफ्फरपुर, 9.25 बजे समस्तीपुर और 11.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी
(इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 12 और स्लीपर श्रेणी के 6 कोच लगेंगे)
7. गाड़ी संख्या (05297) बरौनी जं. लोकमान्य तिलक टर्मिनस छठ स्पेशल ट्रेन
(13.11.2021) को बरौनी जं. से 4.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी
इसके बाद 5.30 बजे समस्तीपुर, 6.25 बजे मुजफ्फरपुर, 7.20 बजे हाजीपुर, 9.15 बजे छपरा पहुंचेगी. यह ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों पर रूकते हुए (15.11.2021) को 10. बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
8. गाड़ी संख्या (05298) लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी जं. छठ स्पेशल ट्रेन
(15.11.2021) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे बरौनी जं. के लिए प्रस्थान करेगी
यह ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों पर रूकते हुए (17.11.2021) को 01.20 बजे हाजीपुर, 02.15 बजे मुजफ्फरपुर, 03.20 बजे समस्तीपुर और 05.00 बजे बरौनी जं. पहुंचेगी.
9. गाड़ी संख्या (02901/02902) बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल-
बान्द्रा टर्मिनस से (30.10.21 से 18.11.21) तक और उदयपुर से (31.10.21 से 19.11.21) तक 1 द्वितीय स्लीपर श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी
10. गाड़ी संख्या (09263/09264) पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर स्पेशल-
पोरबंदर से (30.10.21 से 06.11.21) तक और दिल्ली सराय रोहिल्ला से (01.11.21 से 08.11.21) तक 1 द्वितीय स्लीपर श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी
11. गाड़ी संख्या (09269/09270) पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल-
पोरबंदर से ( 29.10.21 से 11.11.21) तक और मुजफ्फरपुर से (01.11.21 से 14.11.21) तक 1 द्वितीय स्लीपर श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी
12. गाड़ी संख्या (09233/09234) बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल –
बान्द्रा टर्मिनस से (08.11.21 को जयपुर से 09.11.21) को 1 द्वितीय स्लीपर श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी
13. गाड़ी संख्या (02965/02966) बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल –
बान्द्रा टर्मिनस से (29.10.21 से 26.11.21) तक और भगत की कोठी से (30.10.21 से 27.11.21) तक 1 द्वितीय स्लीपर श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी
14. गाड़ी संख्या (02949/02950) बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल –
बान्द्रा टर्मिनस से (27.10.21 से 17.11.21) तक और दिल्ली सराय रोहिल्ला से (28.10.21 से 18.11.21) तक 1 द्वितीय स्लीपर श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी
15. गाड़ी संख्या (09027/09028) बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल
बान्द्रा टर्मिनस से (30.10.21 से 13.11.21) तक और जम्मूतवी से (01.11.21 से 15.11.21) तक 1 द्वितीय स्लीपर श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी
16. गाड़ी संख्या (09229/09230) मुम्बई सेट्रल-हिसार-मुम्बई सेट्रल स्पेशल
मुम्बई सेट्रल से (31.10.21 से 02.11.21) तक और हिसार से (02.11.21 से 04.11.21) तक 1 सेकेंड AC और 1 थर्ड AC डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी
17 जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन
इसके अलावा, छठ पूजा के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे पटना, बरौनी और दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और पुणे के बीच 4 जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगी.