भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अब यात्रियों की संख्या को देखते हुए 12 पैसेंजर ट्रेनें शुरू की हैं. वहीं कई ट्रेनों का विस्तार भी किया है. अगर आप ट्रेन से कहीं सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार इन ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. आपको बता दें कि रेलवे ने बिहार, झारखंड के कई रूट्स में पैसेंजर ट्रेनें बहाल की गई हैं. इन ट्रेनों में यात्री सामान्य टिकट कटवाकर यात्रा कर सकते हैं. रेलवे की ओर से यात्रियों को कोविड मानकों का पालन करने की हिदायत दी गई है. आइए आपको बताते हैं रेलवे ने कौन सी ट्रेनें शुरू की हैं.
– 1 अगस्त से प्रतिदिन पटना से सासाराम तक पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल (03611) ट्रेन चलाई जा रही है. ट्रेन अगली सूचना तक चलाई जाएगी. उसी तरह सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल (03612) ट्रेन भी अगली सूचना तक हर दिन सासाराम से पटना के बीच चलाई जाएगी.
– सिंदरी टाउन-धनबाद पैसेंजर स्पेशल (03323) 1 अगस्त से अगली सूचना तक सिंदरी टाउन से शुरू हो चुकी है. इस ट्रेन का ठहराव सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर होगा और इन सबके बाद धनबाद पहुंचेगी. धनबाद-सिंदरी टाउन पैसेंजर स्पेशल (03324) भी सिंदरी टाउन से चलाई जा रही है. धनबाद से चलकर यह ट्रेन सिंदरी टाउन पहुंचने से सभी स्टेशनों पर रुकेगी.
– बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल (03311) 2 अगस्त से अगली सूचना तक बरवाडीह से डेहरी ऑन सोन रूट पर चलेगी. डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल (03312) ट्रेन 1 अगस्त से अगले आदेश तक चलेगी. इस ट्रेन का रूट डेहरी ऑन सोन से बरवाडीह तक होगा.
– गोमो-चोपन पैसेंजर स्पेशल (033430 ट्रेन 1 अगस्त से अगली सूचना तक इसका परिचालन गोमो से चोपन तक किया जाएगा. चोपन-गोमो पैसेंजर स्पेशल (03344) सी तरह ट्रेन 2 अगस्त से अगली सूचना तक चोपन से गोमो के बीच चलाई जाएगी.
– गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल (03616) ट्रेन 1 अगस्त से अगली सूचना तक गया से जमालपुर के बीच चलाई जा रही है. जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (03615) 2 अगस्त से अगली सूचना तक जमालपुर गया के बीच चलेगी.
– गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल (03628) ट्रेन 1 अगस्त से अगली सूचना तक हर दिन गया से किऊल के लिए चलाई जा रही है. किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल (03627) ट्रेन 2 अगस्त से अगली सूचना तक हफ्ते के सात दिन किऊल से गया तक चला करेगी.