Indian Railway: रेलवे त्योहारों को देखते हुए अब फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. जिससे लोगों को घर जाने में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पडे. रेलवे दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए ये ट्रेने चलाने जा रहा है. रेलवे ने जोड़ी और फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. अगर आप भी त्योहार पर घर जाने की योजना बना रहे हैं तो आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.
ट्रेन नंबर 09417/09418 बांद्रा टर्मिनस- भुज वीकली स्पेशल प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 19:25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12:20 बजे भुज पहुंचेगी. यह ट्रेन 6 से 27 नवंबर 2021 तक चलेगी. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09418 भुज-बांद्रा टर्मिनस वीकली स्पेशल भुज से प्रत्येक शुक्रवार को 23:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15:40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
यह ट्रेन 5 से 26 नवंबर, 2021 तक चलेगी. रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, वीरमगाम, ध्रांगधरा, समाखियाली और गांधीधाम स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में AC 2-Tier, AC 3-Tier, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच होंगे.
ट्रेन संख्या 09255 बांद्रा टर्मिनस-ओखा स्पेशल गुरुवार, 4 नवंबर, 2021 को बांद्रा टर्मिनस से 09:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.00 बजे ओखा पहुंचेगी. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09256 ओखा-बांद्रा टर्मिनस विशेष बुधवार, 3 नवंबर, 2021 को ओखा से 11.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, नडियाद, अहमदाबाद, वीरमगाम, सुरेंद्रनगर, राजकोट और हापा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच हैं.
ट्रेन संख्या 09453 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से 09.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.45 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन 05 और 12 नवंबर, 2021 को चलेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 09454 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को भावनगर टर्मिनस से 14.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन 4 और 11 नवंबर, 2021 को चलेगी.
रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, नडियाद, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर गेट, बोटाद, ढोला जंक्शन, सोनगढ़ और भावनगर पारा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच होंगे.
ट्रेन संख्या 04706 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल सोमवार, 8 नवंबर, 2021 को बांद्रा टर्मिनस से 17.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.15 बजे बीकानेर पहुंचेगी. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 04705 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रविवार, 7 नवंबर, 2021 को बीकानेर से 16.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, रानीवारा, मारवाड़ भीनमाल, मोद्रान, जालोर, मोकलसर, समदारी, लूनी, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर और नोखा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच हैं.
रेलवे पुणे और भगत की कोठी के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा. इसके अलावा, सूरत और महुवा के बीच विशेष ट्रेन में अस्थायी आधार पर अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे. भगत की कोठी स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 19 नवंबर 2021 तक चलेगी.
इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 01250 भगत की कोठी-पुणे स्पेशल हर शनिवार को भगत की कोठी से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.05 बजे पुणे पहुंचेगी. यह ट्रेन 23 अक्टूबर से 20 नवंबर 2021 तक चलेगी.
रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में लोनावला, कल्याण जंक्शन, वसई रोड, सूरत, वडोदरा जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन, महेसाणा जंक्शन, पाटन, भीलडी जंक्शन, धनेरा, रानीवारा, मारवाड़ भीनमाल, मोद्रान, जालोर, मोकलसर, समदारी जंक्शनऔर लूनी जं. पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच होंगे.
ट्रेन संख्या 09139 बांद्रा टर्मिनस-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार, 3 नवंबर, 2021 को बांद्रा टर्मिनस से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.00 बजे ओखा पहुंचेगी. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09140 ओखा-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 4 नवंबर, 2021 को ओखा से 11.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
रास्ते में यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, राजकोट, हापा, जामनगर और द्वारका स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच हैं.