किसान आंदोलन के चलते रेलवे ने कैंसिल की कई ट्रेन, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

इस दौरान करीब 50 से ज्‍यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इनमें शताब्दी और राजधानी के साथ आम पेसेंजर गाड़ियां भी शामिल हैं.

Indian Railway News, indian railway latest news, railway news, IRCTC, cheap train ticket, indian railway new service, Bihar Special Train, up special train, Full list of Bihar trains, full list of up train

भगत की कोठी स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 19 नवंबर 2021 तक चलेगी

भगत की कोठी स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 19 नवंबर 2021 तक चलेगी

Indian Railway: कृषि कानून के खिलाफ किसानों के आंदोलन का असर ट्रेनों पर हुआ है. रेलवे ने किसानों के आंदोलन के चलते कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. ऐसे में अगर आप ट्रेन से कहीं सफर करने का प्‍लान बना रहे हैं तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्‍ट जरूर चेक कर लें. किसान आंदोलन का सबसे ज्यादा असर पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है. सोमवार को कई जगहों पर जाम भी लग गया. इस दौरान करीब 50 से ज्‍यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इनमें शताब्दी और और राजधानी के साथ साथ आम पेसेंजर गाड़ियां भी शामिल हैं.

ट्रैक पर बैठे किसान

सोमवार को किसान यूनियन के भारत बंद के आह्वान का सबसे अधिक असर रेल सेवा पर देखने के मिली. इसमें पंजाब, हरियाणा से गुजरने वाली ट्रेन सबसे अधिक प्रभावित रही, रेलवे के मुताबिक रेलवे के 20 स्थानों पर किसान ट्रेक पर बैठ गए हैं, रेलवे के तीन डिविडन जिसमें दिल्ली, अंबाला, और फिरोजपुर सबसे अधिक ट्रेन्स की सेवा प्रभावित हुई है. उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन 25 गाड़ियां रद्द कर दी गई और 22 ट्रेन अलग अलग जगह पर रोक रोक कर चलाने की कोशिश हो रही है. वहीं दो ट्रेन्स के रास्ते को डायवर्ट किया गया है.

ये ट्रेनें हुई प्रभावित

झेलम राजपुरा में खड़ी है
जनशताब्दी मोरिंडा में खड़ी है
बठिंडा बरनाला से पहले खड़ी है
वंदे भारत पानीपत में खड़ी है
स्वराज पानीपत में खड़ी है
सचखंड लुधियाना में खड़ी है
कालका नई दिल्ली शताब्दी,चंडीगढ़ में खड़ी है
पठानकोट & शाने पंजाब रद्द कर दी गई है

कई ट्रेनों को रोका गया

आंदोलन के चलते रेलवे ने करीब 25 गाड़ियों का परिचालन निरस्त किया गया है. 22 गाड़ियों को अलग अलग स्टेशन पर रोक कर निकालने की कोशिश की जाएगी , 2 गाड़ियों को अलग अलग रास्ते से निकालने की कोशिश की गई है.

यातायात बाधित

पंजाब में मोगा सहित कई स्थानों पर पूर्ण बंद का असर दिखा, जहां किसानों ने मोगा-फिरोजपुर और मोगा-लुधियाना रेल मार्ग के साथ साथ राष्ट्रीय राजमार्ग को भी रोक दिया गया है.

बठिंडा-चंडीगढ़ रेलवे ट्रेक पर किसान बैठ गए है और ट्रेन रुकी हुई है. अंबाला डिविजन के सोनिपत रेलखंड पर कई जगहों पर किसानों ने रेल गाड़ियां रोकने की कोशिश की और स्टेशन के सामने ट्रेक पर बैठे गए हैं.

Published - September 27, 2021, 05:01 IST