PVC Aadhaar Card: आधार कार्ड का प्रयोग बहुत जगह होता है. वेरिफिकेशन और दूसरे कामों को लेकर ये कई हाथों से होकर गुजरता है. जिसके चलते कार्ड की हालत काफी खराब हो जाती है. ऐसे में एक अहम दस्तावेज को सहेजना चुनौती हो जाती है.
लेकिन, चिंता करने की बात नहीं है, इसका भी विकल्प है. अपने कागज के आधार कार्ड को आप PVC (पॉली विनाइल क्लोराइड) आधार कार्ड में तब्दील करा सकते हैं.
यह एटीएम कार्ड की तरह होता है. इसके मुड़ने-तुड़ने या फटने की आशंका नहीं रहती है. यही कारण है कि लोग PVC (PVC Aadhaar Card) को पसंद करने लगे हैं.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आपको PVC-बेस्ड आधार कार्ड बनवाने की सुविधा मुहैया करता है.
इस पर कई सिक्योरिटी फीचर्स के साथ फोटोग्राफ और डेमोग्राफिक डिटेल्स के साथ डिजिटली साइन सिक्योर क्यूआर कोड अंकित होता है.
आधार को PVC कार्ड पर अंकित करवाने के लिए UIDAI ने पूरी प्रक्रिया अपनी वेबसाइट पर दी है. आप UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in या resident.uidai.gov.in के जरिए इसका ऑर्डर कर सकते हैं.
इसके लिए आधार नंबर, वर्चुअल आईडी या एनरोलमेंट आईडी की जरूरत होगी. इसके लिए 50 रुपये की फीस निर्धारित की गई है. आधार कार्ड स्पीड पोस्ट से निवासी को घर पर डिलीवर होगा.
सबसे पहले https://uidai.gov.in या https://resident.uidai.gov.in पर विजिट करें. “Order Aadhaar Card” सर्विस पर क्लिक करें. अपना आधार नंबर (UID) या 16 अंकों वाला वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VID) या 28 अंकों वाला एनरोलमेंट आईडी दर्ज करें.
सिक्योरिटी कोड दर्ज करें. ओटीपी हासिल करने के लिए रजिस्टर्ड नंबर का विकल्प चुनें. अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है और वैकल्पिक नंबर उपलब्ध है तो वह दर्ज करें. “Send OTP” पर क्लिक करें.
“Terms and Conditions” मंजूर होने पर टिक करें. OTP वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करने “Submit” पर क्लिक करें. इसके बाद “Make payment” पर क्लिक करते ही आप पेमेंट गेटवे पर सीधे पहुंच जाएंगे, जहां आपको क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI के विकल्प मिलेंगे.
भुगतान सफल होने पर रसीद मिलेगी, जिस पर डिजिटल सिग्नेचर होंगे. SMS पर सर्विस रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा. आप इस नंबर के जरिए कार्ड डिलीवर होने तक प्रोसेस ट्रैक कर सकेंगे.
पूरी प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद UIDAI कुछ दिनों के अंदर आधार प्रिंट करके स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा.