देश में दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने एक बार फिर महिला सशक्तीकरण की दिशा में कदम बढ़ाया है. इसके तहत महिलाओं को बिजनेस वीमेन बनाने के लिए तैयार किया जाएगा.
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की तरफ से इसे ‘एम्पावरिंग वीमेन थ्रू एंटरप्रेन्योरशिप’ (Empowering Women Through Entrepreneurship) नाम दिया गया है. इस प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2021 है.
इस प्रोग्राम में सरकार की तरफ से भी मदद दी जा रही है. इस प्रोग्राम में ऑनलाइन रजिस्टर (Online Registration) करा सकते हैं. खास बात है कि इसके लिए कोई शुल्क नहीं है. इसमें फ्री में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2021 है. इस प्रोग्राम के तहत 5000 महिलाओं को चुना जाएगा. महिलाओं को आईआईएम के प्रोफेसर्स की तरफ से ट्रेनिंग दी जाएगी.
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सहयोग से संचालित होगा प्रोग्राम
यह ट्रेनिंग प्रोग्राम राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सहयोग से संचालित होगा. इस प्रोग्राम के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस लिंक https://innovateindia.mygov.in/ncw-challenge/ पर जा सकते हैं.
6 हफ्तों का कोर्स कराया जाएगा
प्रोग्राम में महिलाओं को 6 हफ्तों का कोर्स कराया जाएगा. यह एक एक्शन ओरिएंटेड बिजनेस और मैनेजमेंट कोर्स है. इसके जरिए महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ वैज्ञानिक विचारों और अवसरों के परीक्षण के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. प्रतियोगिता में चयन किए हुए प्रतिभागियों को ‘डू योर वेंचर’ विचारधारा के जरिए उद्यम शुरू करने की राह दिखाई जाएगी.
देखें ये शर्तें-
-प्रतिभागियों को 18 साल से ज्यादा आयु का होना जरूरी है.
-भाग लेने वाली महिला भारत की नागरिक हो.
-आपको इस कोर्स के लिए हर दिन 3 से 4 घंटे का समय देना होगा.
-प्रोग्राम के लिए उन्हें एक वीडियो भेजना होगा जो कम से कम 5 मिनट का होना चाहिए.
-यह वीडियो हिंदी या अंग्रेजी भाषा किसी में भी आप बना सकते हैं.
-आपको अपने वीडियो यू-ट्यूब के जरिए भेजने सकते हैं.