कनाडा में घट सकता है दाल उत्पादन, भारत पर पड़ेगा असर

यील्ड में गिरावट की वजह से मटर और मसूर के उत्पादन में कमी का अनुमान है.

कनाडा में घट सकता है दाल उत्पादन, भारत पर पड़ेगा असर

वर्ष 2023-24 में कनाडा में मटर और मसूर का उत्पादन घट सकता है. कनाडा के कृषि विभाग के मुताबिक वर्ष 2023-24 में कनाडा में मटर का उत्पादन 34 फीसद घटकर 2.3 मिलियन टन होने का अनुमान है. वहीं मसूर के उत्पादन में 33 फीसद की गिरावट आ सकती है और यह घटकर 1.5 मिलियन टन होने का अनुमान है. मटर और मसूर की यील्ड में गिरावट की वजह से उत्पादन में कमी की आशंका है.

5 फीसद महंगा हो सकता है मटर के औसत भाव
कृषि विभाग के मुताबिक कनाडा के सस्केचेवान क्षेत्र में 51 फीसद हिस्से में मटर की खेती की जाती है और इस इलाके में मटर की फसल की यील्ड में व्यापक स्तर पर गिरावट की आशंका है. पीली मटर का उत्पादन पिछले साल की तुलना में 2.0 मिलियन टन कम होने का अनुमान है और हरी मटर का उत्पादन गिरकर 0.25 मिलियन टन होने का अनुमान है. अन्य बची हुई सूखी मटर की किस्मों का उत्पादन भी कम होकर 55 हजार टन होने का अनुमान है. पिछले साल के बकाया स्टॉक की वजह से मटर की सप्लाई पिछले साल के 2.8 मिलियन टन की तुलना में 26 फीसद कम रहने का अनुमान है. वर्ष 2023-24 में मटर का निर्यात घटकर 1.9 मिलियन टन होने का अनुमान है. हाजिर बाजार में तेजी की वजह से 2022-23 की तुलना में मटर का औसत भाव 5 फीसद बढ़कर 420 डॉलर प्रति टन होने का अनुमान है.

कनाडा से मसूर का निर्यात घटने का अनुमान
कनाडा के कृषि विभाग के मुताबिक पश्चिमी कनाडा में यील्ड कमजोर रहने की वजह से मसूर का उत्पादन घटने का अनुमान है. लाल मसूर का उत्पादन पिछले साल की तुलना में घटकर 1 मिलियन टन के नीचे रहने का अनुमान है, जबकि बड़े हरे मसूर का उत्पादन बढ़कर 0.4 मिलियन टन से थोड़ा कम रहने का अनुमान है. मसूर की अन्य किस्मों का उत्पादन गिरकर 0.2 मिलियन टन होने का अनुमान है. हालांकि पिछला बकाया स्टॉक कम होने की वजह से सप्लाई में 32 फीसद की गिरावट का अनुमान है. कृषि विभाग के मुताबिक मसूर का निर्यात घटकर 1.4 मिलियन टन होने का अनुमान है.

2022-23 में भारत ने 8.58 लाख टन मसूर का किया था इंपोर्ट
भारत सरकार के आकंड़ों के मुताबिक वर्ष 2022-23 में भारत ने 8,58,437.31 मीट्रिक टन मसूर का आयात किया था. भारत ने इस अवधि में सबसे मसूर कनाडा और आस्ट्रेलिया से मंगाया था. भारत ने इस दौरान कनाडा से 4,85,492.05 मीट्रिक टन मसूर का आयात किया था. वहीं आस्ट्रेलिया से 3,55,179.12 मीट्रिक टन मसूर का इंपोर्ट किया था.

Published - November 22, 2023, 01:29 IST