कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि EPFO ने पीएफ खाताधारक के लिए नॉमिनी चुनना ज़रूरी कर दिया है. EPFO ई-नॉमिनेशन का अभियान भी चला रहा है. अगर आपकी इसकी वेबसाइट पर लॉगइन करेंगे तो वहां भी आपको ई नामिनी बनाने के लिए पॉप अप आएगा. इसका मकसद है कि पीएफ खाताधारकों के परिजनों को सोशल सिक्योरिटी मिल सके. दरअसल अगर कोई नॉमिनी नहीं जोड़ता है तो पीएफ खाते से रकम निकालना मुश्किल हो जाता है. ऐसे मामलों में पीएफ खाताधारक सिर्फ मेडिकल जरूरतों और कोविड-19 एडवांस के लिए ही पैसे निकाल सकता है. वहीं अगर कोई पीएफ खाताधारक अपने अकाउंट में नॉमिनी बनाकर रखता है तो सदस्य की मौत होने पर आसानी से ऑनलाइन क्लेम सेटलमेंट किया जा सकता है. इसके अलावा नॉमिनी को 07 लाख रुपये तक का पीएफ, पेंशन और इंश्योरेंस का भुगतान मिल जाता है. तो अगर आप भी EPFO के खाताधारक हैं और अभी तक नॉमिनी नहीं जोड़े हैं तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करके जोड़ सकते हैं.
– सबसे पहले EPFO वेबसाइट पर जाएं
– ‘सर्विसेज’ सेक्शन में ‘फॉर इंप्लॉइज’ पर क्लिक करें
– अब ‘मेंबर UAN/ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करें
– अब UAN और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें
– अब ‘मैनेज’ टैब में ‘ई-नॉमिनेशन’ सेलेक्ट करें
– स्क्रीन पर ‘प्रोवाइड डिटेल्स’ टैब आएगा, ‘सेव’ पर क्लिक करें
– फैमिली डिक्लेरेशन अपडेट करने के लिए ‘YES’ पर क्लिक करें
– ‘एड फैमिली डिटेल्स’ पर क्लिक करें. आप एक से ज्यादा नॉमिनी भी ऐड कर सकते हैं
– किसे कितना हिस्सा देना है, इसके लिए ‘नॉमिनेशन डिटेल्स’ पर क्लिक करें
– डिटेल्स डालने के बाद ‘सेव ईपीएफ नॉमिनेशन’ पर क्लिक करें
– ओटीपी जनरेट करने के लिए ‘ई-साइन’ पर क्लिक करें
– अब ओटीपी डालकर सबमिट कर दें. इसके साथ ही ई-नॉमिनेशन दर्ज हो जाएगा.
Published - April 19, 2023, 04:20 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।