नागर विमानन सचिव राजीव बंसल ने बृहस्पतिवार को कहा कि एयर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया अगले 10 दिन में पूरी हो सकती है और तब तक केवल आवश्यक राजस्व तथा पूंजीगत व्यय किये जाने चाहिए
बंसल एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भी हैं
उन्होंने एक आदेश में कहा कि एयरलाइन के विनिवेश की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है और टाटा समूह को इरादा पत्र पहले ही जारी कर दिया गया है.
इससे पहले एयर इंडिया को 18000 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टाटा संस ने अपने नाम कर लिया था. टाटा संस की बोली सबसे ऊंची थी.