राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस: प्रधानमंत्री मोदी कल डॉक्टरों को करेंगे संबोधित

National Doctors Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत को अपने सभी चिकित्सकों के प्रयासों पर गर्व है.

new drone policy, PM Modi, drone corridor, cargo drone, ministry of civil aviation, new drone policy launched: govt to develop drone corridor for cargo delivery, PM modi praises the step

आज हम संतोष से कह सकते हैं कि आजादी के आंदोलन में जो गौरव खादी को था, हमारी युवा पीढ़ी खादी को वो गौरव दे रही है

आज हम संतोष से कह सकते हैं कि आजादी के आंदोलन में जो गौरव खादी को था, हमारी युवा पीढ़ी खादी को वो गौरव दे रही है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर देश के चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों को संबोधित करेंगे. भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत को अपने सभी चिकित्सकों के प्रयासों पर गर्व है. एक जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctors Day) मनाया जाता है. कल तीन बजे भारतीय चिकित्सा संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में चिकित्सक समुदाय को संबोधित करूंगा.’’

क्यों 1 जुलाई को मनाया जाता है चिकित्सक दिवस?

हर साल एक जुलाई को देश भर में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. इसी दिन देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्मदिन और पुण्यतिथि होती है. यह दिन उन्हीं की याद में मनाया जाता है.

चिकित्सक समुदाय ने कोविड-19 महामारी से लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है और इस समय भी डॅाक्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर देश सेवा में लगे हुए हैं. प्रधानमंत्री अक्सर अपने संबोधनों में इसके लिए चिकित्सकों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले अन्य लोगों की सराहना करते रहे हैं.

कोविड-19 की लड़ाई में डॉक्टरों ने गंवाई जान

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक भारत में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में अब तक 776 डॉक्टरों की जान जा चुकी है. IMA की रजिस्ट्री के मुताबिक बिहार में 115 डॉक्टरों की मौत हुई है जो अन्य सभी राज्यों के मुकाबले ज्यादा है. दिल्ली में 109 और उत्तर प्रदेश में 79 डॉक्टरों ने जान गंवाई है.

वहीं, महामारी की पहली लहर में 748 डॉक्टरों का निधन हुआ था.

(PTI इनपुट के साथ)

Published - June 30, 2021, 04:42 IST