कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 266 रुपये की भारी बढ़ोतरी हुई है.
जुलाई की शुरुआत महंगाई के साथ हुई है. आम आदमी को पहला झटका लगा है. घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) के दाम घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 25.50 रुपये बढ़ गए हैं. इससे आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ेगा. इतना ही नहीं कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 84 रुपए का इजाफा किया गया है. अब घरेलू एलपीजी का 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर दिल्ली में 809 रुपये की जगह 834.50 रुपये का हो गया है.
इससे पहले तेल कंपनियों ने एक जून को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था. हालांकि 19.2 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमत में 122 रुपये की कटौती हुई थी. जिसके चलते 1473.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है, जो पहले 1595.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी. इससे पहले मई में भी कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 45 रुपये की कटौती हुई थी. उस वक्त इसके भाव घटकर 1610.50 रुपये आ गए थे. जबकि घरेलू रसोई गैस की कीमतें जस की तस थी. सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी गैसे के दाम अप्रैल महीने में घटाए थे. तब ये 10 रुपये सस्ता हुआ था.
रसोई गैस की कीमतों में इस साल यानी 2021 में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली. जनवरी को छोड़कर ज्यादातर महीनों में इसमें बढ़ोतरी की गई. 4 फरवरी को तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमत में 25 रुपये का इजाफा किया था. जिसके चलते सिलेंडर 694 रुपये से बढ़कर 719 रुपये हो गए. उसके बाद 15 फरवरी को कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की गई. 25 फरवरी को 25 रुपये के उछाल के साथ इसकी कीमत 794 रुपये हो गई. एक मार्च को घरेलू गैस की कीमत में फिर 25 रुपये की वृद्धि की गई. हालांकि अप्रैल में रसोई गैस के दाम 10 रुपये घटाए गए थे.