एलपीजी गैस के दामों में कटौती की गई है. हालांकि अभी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के ही दाम घटाए गए हैं और इसमें 171.50 तक की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1856.50 रुपए हो गया है. इससे पहले दिल्ली में इसकी कीमत 2,028 रुपए थी. हालांकि अभी 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. एक मार्च को आखिरी बार 50 रुपये इसपर बढ़ा दिए गए थे.
कमर्शियल गैस सिलेंडर लगातार दूसरे महीने सस्ता किया गया है. इससे पहले अप्रैल में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपए की कटौती हुई थी. यानी दो महीने के अंदर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 263 रुपए की कमी आई है. वहीं, इससे पहले मार्च महीने में पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 350 रुपए की बढ़ोतरी की थी.जनवरी में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी.
कमर्शियल सिलेंडर के दामों में पूरे साल सबसे ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिला. मई 2022 को 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 2355.50 रुपए का मिल रहा था. अब इसकी क़ीमत 1856.50 रुपए रह गई. यानि एक साल में 499 रुपए सिलेंडर पर सिर्फ़ दिल्ली में घट गए हैं.
बता दें हर माह की पहली तारीख को देश की गैस कंपनियां गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं. इस हिसाब से कीमतों में हुए ताज़ा बदलाव के बाद चार बड़े शहरों की करें तो सोमवार को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती के बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1856.50, मुंबई में 1808.50, कोलकाता 1960.50 और चेन्नई में 2021.50 रुपए है. महंगाई के बीच कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इस कटौती से उपभोक्ताओं को कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है.