PMLA case: कोर्ट में पेश हुए वीडियोकॉन के वेणुगोपाल धूत, बेल मिली

PMLA case : आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन के कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत अदालत में पेश हुए. 

PMLA case, videocon, venugopal dhoot
PMLA case: आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन के कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत शुक्रवार को एक अदालत में पेश हुएबाद में उन्हें जमानत दे दी गई.

धूत प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के स्पेशल कोर्ट के सामने उपस्थित हुए. इस केस (PMLA case) में पेश होने के लिए उन्हें समन जारी किया गया था.

स्पेशल जज एए नंदगांवकर ने 5 लाख रुपये के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी.

कोर्ट ने उन्हें निर्देश दिया कि वे अदालत की मंजूरी के बिना देश छोड़कर न जाएं. कोर्ट ने उन्हें अपना पासपोर्ट जांच एजेंसी ईडी के पास जमा कराने का भी आदेश दिया है.

विशेष अदालत ने यह भी कहा है कि इस केस की जांच के लिए बुलाए जाने पर उन्हें ईडी के सामने पेश होना होगा.

इसी मामले (PMLA case) में कोर्ट ने 30 जनवरी को आईसीआईसीआई की पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को भी समन जारी किया था.

दीपक कोचर न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि चंदा कोचर पिछले महीने कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुई थीं और बाद में उन्हें बेल दे दी गई.

ईडी ने सितंबर 2020 में दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सीबीआई के उनके, चंदा कोचर, धूत और अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद ईडी ने इनके खिलाफ एक क्रिमिनल केस दर्ज किया था.

ईडी ने आरोप लगाया था कि चंदा कोचर की अगुवाई में आईसीआईसीआई बैंक की एक कमेटी ने वीडियोकॉन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को 300 करोड़ रुपये का लोन दिया गया था और इसके बदले में 64 करोड़ रुपये की रकम न्यूपावर रिन्यूएबल प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर की गई थी. ईडी का कहना है कि लोन देने के एवज में बतौर रिश्वत यह रकम न्यूपावर को दी गई थी.

ईडी का कहना है कि न्यूपावर के मालिक दीपक कोचर हैं.

Published - March 12, 2021, 05:10 IST