पिछले साल इन तारीखों पर प्रधानमंत्री ने देश को किया था संबोधित, इस दिन लगा था लॉकडाउन

PM Modi's Speech: पीएम ने पिछले साल 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया था. 19 मार्च को मोदी ने लोगों को लॉकडाउन के लिए तैयार रहने के लिए कहा था.

PM Modi's Speech, Narendra Modi, modi government, lockdown, lockdown news, pm modi, modi government

PM Modi’s Speech: पिछले साल कोरोना के मामले सामने आने के बाद प्रधानमंत्री (Narendra Modi) ने देश को कई बार संबोधित किया था. इस दौरान जब प्रधानमंत्री (Narendra Modi) ने लॉकडाउन की शुरुआत की थी तो देश के हर शहर और गांवों में लोगों ने लॉकडाउन का समर्थन किया था. पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू के साथ साथ एक और ऐलान किया था कि इस दिन शाम को पांच बजकर पांच मिनट पर लोग अपने-अपने छतों और बालकनी पर खड़े होकर ताली और थाली बजाएं. जब पीएम ने जनता कर्फ्यू का एलान किया था तब यह अनुमान लगाया गया था कि पीएम की इस अपील के बाद लोगों में जागरुकता बढ़ेगी और कोरोना के मामलों में कमी आएगी.

आपको बता दें कि पीएम (Narendra Modi) ने पिछले साल 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया था. इस दौरान लोग घरों में कैद हो गए थे. इसके पहले 19 मार्च 2020 को मोदी ने लोगों को लॉकडाउन के लिए तैयार रहने के लिए कहा था. इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से यह भी कहा था कि मास्क पहन कर बाहर निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथ को अच्छी तरीके से धोते रहें और कोरोना के सभी गाइडलाइन का पालन करें.

पीएम ने पिछले साल इन तारीखों पर देश को किया था संबोधित
19 मार्च, 2020- पीएम मोदी ने लोगों को लंबे लॉकडाउन के लिए तैयार करने के लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की घोषणा की
24 मार्च, 2020- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविद -19 के आगे प्रसार को रोकने के लिए 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा की
3 अप्रैल, 2020- पीएम मोदी ने लोगों से अपने घरों की सभी लाइटें रात 9 बजे बंद करने की अपील की
14 अप्रैल, 2020- पीएम ने 21 दिन के कोरोनावायरस लॉकडाउन को 19 और दिनों के लिए 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की
12 मई, 2020- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अनलॉक 4 के साथ अलग होने की घोषणा की
30 जून, 2020- पीएम मोदी ने अन्य देशों के साथ तुलना करते हुए राष्ट्र के प्रयासों की प्रशंसा की
20 अक्टूबर, 2020- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को आश्वासन दिया कि केंद्र यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास कर रहा है कि वैक्सीन हर भारतीय तक पहुंचे

16 जनवरी से वैक्‍सीनेशन की हुई थी शुरुआत
16 जनवरी 2021 से पहले चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई. टीकाकरण की शुरुआत के बाद लोगों में उम्मीद की एक किरण जगी है. लोगों को राहत मिलती हुई दिखाई भी दी लेकिन संक्रमितों की संख्या में गिरावट के बाद एक बार फिर उछाल देखने को मिलने लगा है.

Published - April 20, 2021, 09:14 IST