PM मोदी का देश को संबोधनः 80 करोड़ गरीबों को नवंबर तक मिलेगा मुफ्त राशन

पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ अब गरीबों को दीवाली तक मिलेगा. अभी ये स्कीम केवल मई और जून तक ही थी.

PM Garib kalyan Ann yojana, PM narendra modi, PM Modi address, covid-19, covid second wave, vaccination

PTI

PTI

सोमवार शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित किया है. कोविड की दूसरी लहर के खिलाफ और वैक्सीनेशन को लेकर बनी हुई मुश्किलों के बीच पीएम मोदी देश के सामने आए और उन्होंने एक बार फिर भरोसा दिलाया कि देश कोरोना के खिलाफ इस जंग को जीतकर रहेगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को अपने संबोधन में दो बड़े फैसलों का ऐलान किया. पहला, उन्होंने साफ कर दिया कि केंद्र अब वैक्सीनेशन की पूरी जिम्मेदारी अपने हाथ ले रहा है. यानी राज्यों को वैक्सीनेशन की मुहिम चलाने, वैक्सीन्स खरीदने जैसी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है. पीएम मोदी ने ऐलान किया कि देश के हर नागरिक को केंद्र मुफ्त में वैक्सीन लगाएगा.

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का दायरा बढ़ाया

अपने संबोधन में उनके दूसरे बड़े ऐलान का फायदा देश के 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहुंचेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का फायदा जो इस साल अभी मई और जून महीने के लिए ही था, उसे बढ़ाकर दीपावली तक कर दिया गया है. उन्होंने कहा, “देश के 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को अब नवंबर तक मुफ्त अनाज मुहैया कराया जाएगा.”

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना स्कीम को पिछले साल कोविड की पहली लहर आने के बाद लॉन्च किया गया था. इसके तहत, केंद्र सरकार राशन कार्ड धारकों को हर महीने प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त अन्न (गेहूं अथवा चावल) मुफ्त में देती है. यह मुफ्त 5 किलो अनाज, राशन कार्ड पर रहने वाले अनाज के कोटे के अतिरिक्त होगा.

पिछले साल शुरू हुई थी स्कीम

पिछले साल कोविड-19 की पहली लहर के दौरान मार्च में जब पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था तब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का पहली बार ऐलान हुआ था. यह येाजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का हिस्सा थी.

उस वक्त गरीब परिवारों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार ने 80 करोड़ से अधिक राशनकार्ड धारकों को अप्रैल, मई और जून 2020 के लिए राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज (गेहूं अथवा चावल) और प्रति परिवार 1 किलो दाल मुफ्त देने की घोषणा की थी.

यह मुफ्त 5 किलो अनाज, राशन कार्ड पर रहने वाले अनाज के कोटे के अतिरिक्त घोषित किया गया था. बाद में सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार दिवाली और छठ पूजा तक कर दिया था.

Published - June 7, 2021, 05:50 IST