प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के नाम संबोधन में कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज लगाए जाने की बधाई देते हुए इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के पीछे 130 करोड़ देशवासियों की कर्तव्यशक्ति लगी है. यह सफलता हर देशवासी की सफलता है.
कल 21 अक्टूबर को भारत ने 1 बिलियन, 100 करोड़ वैक्सीन डोज़ का कठिन लेकिन असाधारण लक्ष्य प्राप्त किया है।
इस उपलब्धि के पीछे 130 करोड़ देशवासियों की कर्तव्यशक्ति लगी है, इसलिए ये सफलता भारत की सफलता है, हर देशवासी की सफलता है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 22, 2021
पीएम ने कहा कि दुनिया के दूसरे बड़े देशों के पर वैक्सीन पर रिसर्च करने और खोजने के मामले में दशकों की महारत हासिल थी. भारत इससे पहले हमेशा इन देशों की बनाई वैक्सीन पर ही निर्भर रहता था. मगर आज लोग भारत के वैक्सीनेशन प्रोग्राम की तुलना दुनिया के दूसरे देशों से कर रहे हैं.
आज कई लोग भारत के वैक्सीनेशन प्रोग्राम की तुलना दुनिया के दूसरे देशों से कर रहे हैं।
भारत ने जिस तेजी से 100 करोड़ का, 1 बिलियन का आंकड़ा पार किया, उसकी सराहना भी हो रही है।
लेकिन, इस विश्लेषण में एक बात अक्सर छूट जाती है कि हमने ये शुरुआत कहाँ से की है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 22, 2021
प्रधानमंत्री ने कहा कि सबको साथ लेकर देश में ‘सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन’ का अभियान चलाया गया. बिना भेदभाव हर किसी को टीका मिल सके, इसके लिए सुनिश्चित किया गया कि वैक्सीनेशन अभियान पर VIP कल्चर हावी न हो.
उन्होंने कहा, ‘भारत का पूरा वैक्सीनेशन प्रोग्राम विज्ञान की कोख में जन्मा है, वैज्ञानिक आधारों पर पनपा है और वैज्ञानिक तरीकों से चारों दिशाओं में पहुंचा है. हम सभी के लिए यह गर्व की बात है.’
पीएम मोदी ने कहा कि एक्सपर्ट्स और देश-विदेश की अनेक एजेंसियां भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक हैं. देसी कंपनियों में रिकॉर्ड निवेश हो रहा है. साथ ही यूनिकॉर्न्स की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है. इसी के साथ युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बन रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कोरोना काल में कृषि क्षेत्र ने अर्थव्यवस्था को संभाला.
पीएम ने आगे कहा कि आत्मनिर्भरता के मोर्चे पर आगे बढ़ने के लिए सबके ‘वोकल फॉर लोकल’ होना होगा. उन्होंने कहा, ‘जैसे स्वच्छ भारत अभियान, एक जनआंदोलन है, वैसे ही भारत में बनी चीज खरीदना, भारतीयों द्वारा बनाई चीज खरीदना, Vocal for Local होना, ये हमें व्यवहार में लाना ही होगा.’
मैं आपसे फिर ये कहूंगा कि हमें हर छोटी से छोटी चीज, जो Made in India हो, जिसे बनाने में किसी भारतवासी का पसीना बहा हो, उसे खरीदने पर जोर देना चाहिए।
और ये सबके प्रयास से ही संभव होगा: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 22, 2021
कवच कितना ही उत्तम हो,
कवच कितना ही आधुनिक हो,
कवच से सुरक्षा की पूरी गारंटी हो, तो भी, जब तक युद्ध चल रहा है, हथियार नहीं डाले जाते।
मेरा आग्रह है, कि हमें अपने त्योहारों को पूरी सतर्कता के साथ ही मनाना है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 22, 2021