PM Modi Address Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. हालांकि इस बात की उम्मीद जताई जा रही है की पीएम (PM Modi) इस दौरान कोरोना वायरस और टीकाकरण अभियान को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं. वहीं, प्रधानमंत्री (PM Modi) आज शाम को किस मुद्दे पर अपनी बात देश से साझा करेंगे, इसकी अभी कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है.
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी (PM Modi) कोरोना के संकट काल में कमजोर पड़ रही अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि पीएम मोदी का संबोधन कोरोना वायरस और टीकाकरण अभियान को लेकर हो सकता है.
Prime Minister Shri @narendramodi will address the nation at 5 PM today, 7th June.
— PMO India (@PMOIndia) June 7, 2021
देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ती नज़र आ रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक लाख 636 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कल 2427 लोगों की मौत हो गई. हालांकि कल एक लाख 74 हजार 399 लोग ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के नए मामले 61 दिनों में सबसे कम है. इससे पहले सबसे कम केस सात अप्रैल को दर्ज किए गए थे, तब एक दिन में एक लाख 15 हजार से ज्यादा केस सामने आए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिनों कई मौकों पर देश को संबोधित कर चुके हैं. अभी हाल ही में 5 जून को प्रधानमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर देश को संबोधित किया था और पौधारोपण का महत्व बताया था. वहीं लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए जागरूक किया था. इसके अलावा 4 जून को पीएम ने टीकाकरण अभियान की समीक्षा की थी. 3 जून को पीएम ने अचानक 12वीं कक्षा के छात्रों और उनके अभिभावकों से बातचीत की थी.
2 जून को तेलंगाना के लोगों को उनके राज्य स्थापना दिवस के मौके पर बधाई दी थी. 26 मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वर्चुअल वैश्विक समारोह को संबोधित किया था. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में महात्मा बुद्ध के संदेश हमें राह दिखा सकते हैं.
देश में हर 100 टेस्ट में से 7 लोग से भी कम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिवीट रेट 6.34 फीसदी हो गई है. लगातार 14वें दिन पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से कम रहा है. वहीं, सप्ताह का औसत पॉजिटिवी रेट 6.21 फीसदी पर आई है.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक 6 जून को 15,87,589 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट किया गया है. देश में अब तक 36.6 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं.
टीकाकरण अभियान
स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 13,90,916 टीके लगाए गए हैं जिसमें से 13,11,161 को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई और 79,755 को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है.
देश में अब तक 23.27 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. 18,65,14,773 को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है और 4,62,71,709 को दोनों डोज लगाया जा चुका है.