PM-Kisan स्कीम में किसानों को मिलने वाली राशि बढ़ेगी? सरकार ने कर दिया साफ

PM-Kisan scheme latest update: योजना में लाभार्थी किसानों को साल में 6,000 रुपए दिए जाते हैं. डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए 2000 रुपए की 4 किस्त दी जाती है.

PM Kisan, pm kisan samman nidhi yojna, pension, farmers, registration

सुनिश्चित कर लें कि सेविंग अकाउंट की पासबुक पर IFSC कोड छपा हो. CSC के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं

सुनिश्चित कर लें कि सेविंग अकाउंट की पासबुक पर IFSC कोड छपा हो. CSC के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं

PM-Kisan Scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने साफ कर दिया है कि ऐसी कोई योजना नहीं है, उन्होंने लोकसभा में बताया कि PM-Kisan स्कीम की राशि नहीं बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. तोमर ने एक लिखित जवाब में बताया कि PM-Kisan की रकम बढ़ाने को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी किसानों को 6000 रुपए सालाना किसानों को दिए जा रहे हैं.

रकम का भुगतान असम, मेघालय, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को छोड़कर आधार बेस्ड डाटा पर लाभार्थियों को दिया जा रहा है. इन राज्यों को 31 मार्च 2021 तक इससे छूट मिली हुई है. उन्होंने बताया कि PM-KISAN स्कीम के तहत रकम का आवंटन और मंजूरी राज्यवार तरीके से नहीं की जाती है. राजस्थान में करीब 70,82,035 किसान परिवारों को इसका फायदा पहुंचाया गया. राज्य में इस स्कीम के तहत 7,632.695 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. राजस्थान के गंगानगर जिले में इस स्कीम के तहत 1,45,799 लाभार्थियों को फायदा पहुंचा है, जबकि राज्य के दौसा जिले 1,71,661 लाभार्थी हैं.

किसानों से होगी रिकवरी
जब उनसे महाराष्ट्र में अयोग्य किसानों से PM-KISAN स्कीम का फंड रिकवर करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 11 मार्च, 2021 तक करीब 78.37 करोड़ रुपये रिकवर कर लिए हैं. उन्होंने कहा कि PM-KISAN एक लगातार चलने वाली स्कीम है, जबतक राज्यों से लाभार्थियों के सही डाटा मिलते रहेंगे DBT के जरिए लाभार्थियों के खाते में उनके पैसे डाले जाते रहेंगे.

ऐसे चेक करें स्टेटस
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसानों को साल में 6,000 रुपए दिए जाते हैं, जो उनके खातों में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए 2000 रुपए की चार किस्तों में डाले जाते हैं. रजिस्टर्ड किसान पीएम किसान सम्मान योजना के तहत डलने वाली राशि का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

1. रजिस्टर्ड किसानों को PM-KISAN सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
2. होम पेज पर ‘Farmer’s Corner’ को क्लिक करें
3. ‘Beneficiary Status’ को क्लिक करें एक नया पेज खुल जाएगा
4. अपना आधार कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा
5. इन तीनों में से एक जानकारी दर्ज करने के बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करना होगा
6. स्टेटस आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.

Published - March 18, 2021, 08:47 IST